ETV Bharat / state

बस्तर में बीजेपी का विजय बूथ अभियान, कोंडागांव और कांकेर में कांग्रेस पर गरजे सीएम साय - Vijay booth campaign in Bastar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 8:51 PM IST

बस्तर में बीजेपी ने विजय बूथ अभियान की शुरुआत की है. सीएम साय ने कांकेर के दुर्गुकोंदल और कोंडागांव में ताबड़तोड़ सभाएं कर लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की है. सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर अटैक करते हुए कहा कि जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है. कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप सीएम विष्णुदेव साय ने लगाया.

Vijay booth campaign in Bastar
बीजेपी के विजय बूथ अभियान में क्या है खास

बस्तर में भाजपा का विजय बूथ अभियान

कोंडागांव/कांकेर: बस्तर से भाजपा ने विजय बूथ अभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम साय कांकेर के दुर्गुकोंदल और कोंडागांव में आयोजित सभा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है. सीएम ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही बस्तर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए जनता से अपील की.

कोंडागांव में गरजे सीएम साय: सीएम साय ने कोंडागांव में भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं को महेश कश्यप बनकर जनता से वोट मांगने की अपील की. जनसभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "सीएम बनने के बाद दूसरी बार कोंडागांव आया हूं. इससे पहले जंगल जतरा में केदार कश्यप के साथ आया था. उस समय तेंदूपत्ता की कीमत की 5500 प्रति मानक बोरा देने की घोषणा की थी. आज दूसरी बार कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में आए हैं. छत्तीसगढ़ में 90 के 90 विधानसभा क्षेत्र में बूथ विजय अभियान का शुभारंभ हमने किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपने हाथों से 10 घरों में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाया है. मैं भी कान्तर गांव में जाकर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज घरों में लगाकर यहां आया हूं. सभी कार्यकर्ताओं को भी भारतीय जनता पार्टी का ध्वज अपने-अपने घरों में लगाना है और अन्य घरों में भी इस अभियान को आगे बढ़ाना है."

महेश कश्यप के पक्ष में की वोट की अपील: आगे सीएम साय ने कहा कि, "आप सभी से आग्रह है कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में आप लोगों को सांसद चुनना है. बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव पहले चरण में ही है. आपको बीजेपी को जिताना है. साथ ही तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जैसे पद पर एक आदिवासी को मौका देकर सम्मान दिया है. आप सभी से निवेदन है कि आप इस लोकसभा चुनाव में सभी घरों में जाकर बस्तर लोकसभा के उम्मीदवार महेश कश्यप के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील करें और देश में फिर से भाजपा की मोदी सरकार बनाएं."

"जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है. बीजेपी राज्य की सभी 11 सीटों पर जीतेगी. हमने विजय बूथ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत हर घर पर बीजेपी का झंडा लगाना है और बीजेपी को इस चुनाव में विजयी बनाना है. बस्तर में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है."-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

100 दिनों में कई वादों को किया पूरा: सीएम साय ने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि, "हमने 100 दिनों में ही कई काम किए हैं. 12 लाख से भी ज्यादा किसानों का 2 साल का बोनस 3716 करोड़ रुपए भी हमने दिया. कांग्रेस ने अपने 36 वादों में से किसानों को बकाया बोनस लौटाने का भी वादा किया था. महतारी वंदन योजना के तहत हमने साल में 12000 रुपये देने का वादा किया था और 12 मार्च को 70 लाख 12600 से भी ज्यादा माताओं एवं बहनों के खाते में पैसे डालने का काम किया है. सीएम साय ने अपने कांकेर दौरे का जिक्र सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी किया.

बता दें कि कोंडागांव के साथ ही सीएम साय ने शनिवार को कांकेर के दुर्गुकोंदल में भी भव्य सभा को संबोधित किया. यहां भी सीएम ने कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगा और उन्हें लोगों से जिताने की अपील की.

छत्तीसगढ़ में ईवीएम पर सियासी रार, भूपेश बघेल ने पूछा मेरे सवालों से बीजेपी को मिर्ची क्यों लगी ? - Political Row On EVM
लोकसभा रण के लिए बीजेपी के 27 सिपहसालार तैयार, महारथियों की सूची में विष्णु देव साय भी शामिल - Lok Sabha Elections 2024
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची, स्पेशल 40 को मिला कैंपेन का जिम्मा - Lok Sabha Elections 2024
Last Updated :Mar 30, 2024, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.