ETV Bharat / state

मिस्ड कॉल के बाद बढ़ी नजदीकियां, महिला ने युवक को मिलने बुलाया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग - blackmailing by obscene video

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 2:21 PM IST

छतरपुर जिले के नौगांव में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक की दोस्ती महिला से मोबाइल पर आए मिस्ड कॉल के बाद हुई थी.

blackmailing by obscene video
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग (ETV BHARAT)

छतरपुर। जिले के नौगांव पुलिस थाने में एक युवक ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार ग्राम मलका थाना गढीमलहरा निवासी 36 वर्षीय युवक अमित पाठक ने शिकायत में बताया था कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट की गई. अब इस गिरोह के सदस्य दो लाख रुपये मांग रहे हैं. कुछ दिन पहले उसकी नौगांव की रहने वाली एक लडकी से मोबाइल पर बातचीत होने लगी. युवती ने मिलने के लिये बेलाताल रोड पर संजय दालमिल के पास उसे बुलाया. यहां वह युवती के साथ एक कमरे में गया.

blackmailing by obscene video
दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया (ETV BHARAT)

अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट की

कमरे में पहुंचते ही महिला ने युवक के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया. एक महिला एवं 3 पुरुष वहां से पहले से मौजूद थे. उन लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया और मारपीट करते हुए दो लाख रुपये की मांग की. रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. उसके 8 हजार रुपये व अपना मोबाइल छीन लिया. युवक की शिकायत पर पुलिस ने पूजा राजा बुन्देला पति भूपेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 22 वर्ष, रेखा पिता चेतराम यादव उम्र 23 निवासीगण वीरेन्द्र कॉलोनी, भूपेंद्र सिंह बुंदेला एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ धारा 386, 342, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला ने अधेड़ से बनाए संबंध, साथी ने बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे हजारों रुपये, अब गिरफ्त में गिरोह

फार्मा कंपनी के मालिक से करोड़ों की ठगी, इंदौर में छुपकर बैठे थे आरोपी, बिल से दबोच लाई क्राइम ब्रांच

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया "दो महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. घटना में सम्मिलित भूपेंद्र सिंह पर दुष्कर्म, चोरी, अवैध हथियार, जुआ अधिनियम, अवैध वसूली एवं मारपीट के मामले दर्ज हैं. शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.