ETV Bharat / state

बैंक से 1 करोड़ से ज्यादा गायब करने वाले मैनेजर को पुलिस ने जबलपुर से पकड़ा, 3 साल पहले किया था कांड - Naugaon HDFC Fraud case

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 7:36 AM IST

तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रु के चर्चित गबन मामले में नौगांव में पदस्थ रहे तत्कालीन ब्रांच मैनेजर को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

NAUGAON HDFC FRAUD CASE
नौगांव एचडीएफसी बैंक फ्रॉड (Etv Bharat)

छतरपुर. जिले की नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मामले में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी के साथ संजीव शर्मा को आरोपी बनाया है. इसके बाद बीती रात नौगांव पुलिस ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ में जुट गई है, जिसमें कई और नाम सामने आ सकते हैं.

नौगांव एचडीएफसी बैंक फ्रॉड (ETV BHARAT)

क्या है एचडीएफसी गबन मामला?

नौगांव पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा, '' तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार 9 सौ रुपए के गबन के मामले की जांच चल रही थी, पुलिस ने जांच के दौरान बैंक से मिले सबूतों को खंगाला जिसमें तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी और संजीव शर्मा पर संदेह पैदा हुआ. जांच आगे बढ़ी तो शक यकीन में बदल गया. दोनों ही आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करते हुए ये गबन किया गया.

Read more -

4 सालों से नर्मदा जल पर जीवित संत, ना भोजन न दवा सिर्फ पानी का सहारा, सांइटिस्ट्स शॉक

दूसरा आरोपी अब भी फरार

पहले पुलिस ने नवागत बैंक मैनेजर सौरभ खरे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, इसके बाद अब पुलिस ने मामले में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी और संजीव शर्मा को आरोपी बनाया है. इसके बाद पुलिस ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी संजीव शर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.