ETV Bharat / state

जिद बनी मौत, मां ने किया मना, लेकिन नहीं माना बेटा, डूबने से हुई मौत - Chhatarpur child died drowning

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:37 PM IST

छतरपुर के दौनी गांव में एक बेटे को मां की बात न मानना भारी पड़ गया. बेटा अगर मां की बात मान लेता तो आज उसकी मौत नहीं होती. बेटे की मौत के बाद मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा मामला जानने के लिए पढें खबर. छतरपुर में बेटे ने मां का नहीं माना कहना, डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

CHHATARPUR CHILD DIED DROWNING
तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत (ETV Bharat)

छतरपुर। जिले के नौगांव थाना अंतर्गत लुगासी चौकी क्षेत्र के दौनी गांव में एक 7 वर्षीय बालक तालाब में डूब गया. जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वे तुरंत घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

मां से छुपकर वंश गया तालाब नहाने

दौनी गांव की रहने वाली पूनम श्रीवास ने अपने 7 वर्षीय बेटे वंश उर्फ डुग्गू श्रीवास को तालाब में नहाने के लिए जाने से मना किया था, लेकिन बेटा वंश ने मां की बात नहीं मानी और मां की नजरे बचाकर गांव के ही तालाब में नहाने के लिए चला गया. जब कुछ देर तक बेटा दिखाई नहीं दिया तो आपसास खोजा, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद परिजन खोजते-खोजते तालाब के पास पहुंचे. दादा मूलचंद को तालाब के पास कपड़े, चप्पल आदि समान दिखाई दिए.

दलदल में फंसने से वंश की हुई मौत

दादा नाती को खोजने के लिए तालाब में उतरे कुछ दूर पानी के भराव वाले क्षेत्र में उनके पैर से कुछ टकराया. उन्होंने जब नीचे देखा तो उनका पोता पानी के नीचे दलदल में फंसा था. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. जब उसमें कोई हलचल नहीं दिखी, तो उसे तुरंत ही नौगांव सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

यहां पढ़ें...

नर्मदा नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, आर्ष गुरुकुल शिविर में शामिल होने पहुंचे थे ये बच्चे

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

पैर फिसलने से तालाब में गिरा वंश

दादा मूलचंद ने बताया कि 'प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वंश डब्बे से पानी भरकर नहा रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा. जहां पर पानी का भराव था. पानी का भराव होने के कारण बच्चे की डूबने से मौत हो गई.' नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि 'सूचना पर पुलिस टीम भेजकर पंचनामा बनवाया है. मर्ग कायम कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.