ETV Bharat / state

IPL 2024: 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स टीम पहुंचेगी धर्मशाला, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - Chennai Super Kings team

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:10 PM IST

IPL 2024
चेन्नई सुपर किंग्स टीम पहुंचेगी धर्मशाला (Etv Bharat)

IPL Match in Dharamshala: 5 मई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होना है. ऐसे में शुक्रवार 3 मई की दोपहर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. जहां से उन्हें धर्मशाला ले जाया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेले जाने है. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 5 मई को खेला जाना है. इसको लेकर 3 मई (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी. चन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को लेकर स्पेशल विमान दिल्ली के हवाई अड्डे से 11:40 पर उड़ान भरेगा और करीब 1:10 पर यह स्पेशल विमान खिलाड़ियों को लेकर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा.

इस दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस वहां मौजूद रहेंगे. कांगड़ा एयरपोर्ट से चन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला के लिए रवाना किया जाएगा. इसी के साथ चन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 4 मई को अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए भी धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगे और चन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करते हुए भी नजर आएंगे. इस टीम का अभ्यास सत्र शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा.

बता दे कि इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने वाले है. ऐसे में पुलिस प्रशासन सहित एचपीसीए ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मैच के दिन भी धर्मशाला में ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. ताकि बाहरी राज्यों से मैच को देखने के लिए आने वाले लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े. गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में पहले भी कई आईपीएल, वनडे, टेस्ट और वर्ल्ड कप मैच का आयोजन हो चुका है.

ये भी पढ़ें:पंजाब Vs चेन्नई की मैच को लेकर उत्साहित दिखे दर्शक, सुबह से ही टिकट को लेकर लगे लंबी लाइन में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.