ETV Bharat / state

छपरा में पुजारी की हत्या, लूट ले गए अष्टधातु की मूर्ति, नाराज लोगों ने काटा बवाल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 1:13 PM IST

Priest Murdered In Chapra: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक मठ के पुजारी हत्या कर दी और फिर मठ में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लूटकर ले गये. घटना मांझी थाना इलाके के मझनपुरा गांव की है. इस घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, पढ़िये पूरी खबर

पुजारी की हत्या के बाद हंगामा
पुजारी की हत्या के बाद हंगामा

पुजारी की हत्या के बाद हंगामा

छपराः बेखौफ अपराधियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक मठ के पुजारी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने मांझी थाने के मझनपुरा गांव में स्थित मठ से भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लूटने की कोशिश की तो मठ के पुजारी ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने गला दबाकर पुजारी शंकरदास की हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और हंगामा किया.

मंगलवार की सुबह घटना का पता चलाः बताया जाता है कि सोमवार रात को ही अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह हुई जब काफी देर तक मठ में कोई भी हलचल नहीं हुई. वहीं वहां पूजा करने गए कुछ लोगों को इस घटना के बारे में पता चला. इसके बाद पुजारी की हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गयी.

घटना से नाराज लोगों ने किया हंगामाः पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. रोड जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और आवाजाही ठप हो गयी.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने एसपी को सूचना दी.उसके बाद एफएसएल टीम, श्वान दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की.

उत्तर प्रदेश के रहनेवाले थे पुजारी शंकर दासः जानकारी के मुताबिक शंकर दास उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दया छपरा गांव के रहनेवाले थे और कई सालों से मठ में पुजारी का कार्य करते थे. पुजारी शंकर दास की हत्या और मठ से भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लूट के बाद इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःसनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, खुद पर भी चाकू से किए कई वार

ये भी पढ़ेंःछपरा में लापता वार्ड पार्षद का शव बरामद, घर से 1 किलोमीटर दूर मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.