ETV Bharat / state

सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, खुद पर भी चाकू से किए कई वार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 12:27 PM IST

chapra tripal murder
chapra tripal murder

Chapra Triple Murder: छपरा में एक बेरोजगार सनकी शख्स ने अपना बसा बसाया घर खुद से उजाड़ दिया. इस शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद को भी मारने की कोशिश की. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पढ़ें पूरी खबर..

छपराः बिहार के छपरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना में मां और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पति ने की पत्नी और दो बेटी की हत्याः पूरी घटना जिले के एकमा प्रखंड के रसूलपुर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने पत्नी रम्भा देवी, 15 वर्षीय बेटी अंशिका कुमारी और 12 वर्षीय चंचल कुमारी की चाकू मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही रसूलपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बेरोजगारी से परेशान था बिट्टू कुमारः पत्नी और बेटी को चाकू मारकर घायल करने के बाद पति बिट्टू कुमार बिंद ने खुद को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बिट्टू कुमार बेरोजगार था और अक्सर पति-पत्नी के बीच बेरोजगारी के कारण झगड़ा होता था. वहीं थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार द्वारा इस घटना की पुष्टि की गई है. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

"बिट्टू अपने पिता के पास कोलकाता गया था और कल ही वापस आया था. पति बिट्टू कुमार बेरोजगार था. इसलिए दोनों पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था. इसी झगड़े में बिट्टू कुमार ने पत्नी और दोनों बच्चियों की चाकू मार कर हत्या कर दी. खुद पर भी चाकू से कई बार वार किया. जिससे वह खुद भी घायल हो गया"- स्थानीय

ये भी पढ़ेंः मायके से नहीं लौटी पत्नी तो सनकी पति ने साले पर निकाली भड़ास, पिटाई के बाद मारा चाकू

Last Updated :Mar 15, 2024, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.