ETV Bharat / state

CGPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, प्रदेश के लाखों छात्र होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:52 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:40 AM IST

CGPSC Prelims Exam in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी यानी आज होगी. परीक्षा के लिए हर जिले में केंद्र बनाए गए हैं. कई जिलों में इसके लिए डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. Deputy Collector appointed nodal officer

CGPSC Prelims Exam in Chhattisgarh
सीजीपीएससी की परीक्षा

रायपुर: सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक परीक्षा छात्र देंगे. दूसरी पाली में तीन बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा ली जाएगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा केंद्र पर आने वाले परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं रविवार की शाम तक पूरी कर ली गईं.

परीक्षा को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ जमा नहीं हो, इस बात का ध्यान अधिकारी रखें. परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले सारे छात्रों को बुला लिया जाए. सीजीपीएससी की परीक्षा में इस बार 1 लाख 58 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा होने के चलते प्रशासन भी इस बार सतर्क है.

विवादों में रही थी पिछली बार की चयन प्रक्रिया: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC परीक्षा और उससे जुड़ी सारी जानकारियों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से साझा की है. अगर किसी छात्र को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं मिल रही तो वो psc.cg.gov.in पर लॉगिन कर जानकारी हासिल कर सकता है. पूर्व में सीजीपीएस परीक्षा को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि भूपेश बघेल सरकार में अफसर के बेटे-बेटियों को परीक्षा में पास करा दिया गया. विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीजीपीएससी की चयन प्रक्रिया को लेकर बीजेपी ने सियासी बवाल काटा था. खुद सीएम साय ने प्रचार के दौरान कहा था कि सरकार में आते ही इसकी जांच कराएंगे.

CGPSC स्कैम में टामन सिंह सोनवानी पर एफआईआर, कई और नेताओं पर केस हुआ दर्ज
विधानसभा में बोले विष्णु देव साय सीजीपीएससी घोटाला में 5 साल में 48 मामले दर्ज
सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के काम की खबर
Last Updated : Feb 11, 2024, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.