ETV Bharat / state

सीबीएसई बोर्ड रिजल्टः 10वीं में दिव्यांशु ने पाया 99.4 प्रतिशत अंक, 12वीं में प्रखर ने 99.2 परसेंट लाकर बढ़ाया राज्य का मान - CBSE Board Result 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 5:20 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:44 PM IST

CBSE 10th and 12th exam results. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 12वीं और 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद सफल परीक्षार्थियों में जश्न का माहौल है. इस रिजल्ट में रांची डीपीएस के बच्चों ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

CBSE board 10th and 12th exam results released
रांची डीपीएस के स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल (Etv Bharat)

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में रांची डीपीएस के बच्चों ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए (ETV Bharat)

रांची: 15 फरवरी से 13 मार्च तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा लिए गए परीक्षा का रिजल्ट दो महीने बाद जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. झारखंड की राजधानी रांची के डीपीएस स्कूल के बच्चों ने इस बार सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं में दिव्यांशु अग्रवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले छात्र बने हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में पीयूष प्रताप सिंह ने साइंस स्ट्रीम में 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. जबकि कॉमर्स में प्रखर अदुकिया ने 99.2 प्रतिशत हासिल का राज्य का नाम रोशन किया है.

मैट्रिक में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद दिव्यांशु अग्रवाल ने कहा कि उन्हें आज काफी गर्व महसूस हो रहा है. दिव्यांशु ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों ने जो भी सिखाया था उसे उन्होंने बेहतर तरीके से सीखा और परीक्षा में इसका परिणाम भी देखने को मिला. दिव्यांशु अग्रवाल के पिता-माता ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि उनका बच्चा पूरे राज्य में सबसे अव्वल नंबर प्राप्त किया है. उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर न दें वह जिस प्रकार से पढ़ाना चाहे उसी प्रकार से पढ़ने दें.

इसको लेकर रांची डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने बताया कि आज आधे से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर हासिल किए हैं जो निश्चित रूप से स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उनके शिक्षक अपने बच्चों को यह सोचकर नहीं पढ़ाते हैं कि उनका बच्चा सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करें.

डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के पीछे यह मंशा होती है कि बच्चों को बेहतर और बेसिक नॉलेज दिया जाए ताकि बेसिक नॉलेज के आधार पर बड़े से बड़े सवाल को वह अपने स्तर से हल कर सके. इसी सोच के साथ डीपीएस के शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में डीपीएस स्कूल के छात्र शत-प्रतिश रिजल्ट हासिल करेंगे.

इसे भी पढ़ें- CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.60 प्रतिशत छात्र हुए सफल, यहां चेक करें परिणाम - CBSE 10th Results

इसे भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट - CBSE Results

इसे भी पढ़ें- आईसीएसई 10वीं के झारखंड टाॅपर लिस्ट में जमशेदपुर के प्रियांशु, हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक - ICSE 10th exam result

Last Updated :May 13, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.