ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा जशपुर अस्पताल के कमोड में प्रसव का मामला, युवा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया जवाब

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 12:28 PM IST

Case Of Delivery In Commode छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्रवाई सातवें दिन शुरु हुई.जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से सवाल पूछे गए.सातवें दिन की कार्रवाई में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने रकबा कम होने पर धान के ज्यादा आवक पर सवाल उठाए.साथ ही साथ धरमलाल कौशिक ने 25 लाख मीट्रिक टन धान की सुरक्षा को लेकर मंत्री से जवाब मांगा.Assembly Budget Session 2024

Case Of Delivery In Commode
विधानसभा में गूंजा जशपुर अस्पताल के कमोड में प्रसव का मामला
विधानसभा में गूंजा जशपुर अस्पताल के कमोड में प्रसव का मामला

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में पहली बार महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रश्नों का उत्तर दिया. इस दौरान अध्यक्ष रमन सिंह ने लक्ष्मी राजवाड़े की हौसला आफजाई की.साथ ही साथ उनके पहले प्रश्नोत्तर काल के लिए शुभकामनाएं दीं.इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री से जशपुर और पत्थलगांव जिले की महिला विधायकों ने प्रश्न किए.

कमोड में बच्चे का प्रसव, क्या जांच होगी ? : पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने सदन में आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार,कुपोषण और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लक्ष्मी राजवाड़े से प्रश्न किया. इस दौरान जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने लक्ष्मी राजवाड़े से पूछा कि सरकारी अस्पताल के कमोड में शिशु का जन्म हुआ था.ये घटना काफी दर्दनाक है. महिला को प्रसव पीड़ा हुई और वो वाशरूम गई.जहां के कमोड में बच्चे का जन्म हो गया.इसके बाद इस घटना को छिपाने के लिए पूरा अस्पताल प्रबंधन लगा रहा. विधायक रायमुनि भगत के मुताबिक घटना वाले दिन वो अस्पताल में छह घंटे तक थी.इस दौरान दोषी डॉक्टर और स्टॉफ को बचाने के लिए कोशिश होती रही.

मामला सामने आया तो कार्रवाई होगी : इन सवालों के जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने एक एक करके उत्तर दिया.लक्ष्मी राजवाड़े ने गोमती साय के प्रश्न पर कहा कि उनके संज्ञान में यदि आंगनबाड़ी या कुपोषण से संबंधित मामले आए तो उस पर जरुर कार्रवाई होगी.साथ ही साथ रायमुनि भगत के सवाल के जवाब में लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिस घटना की महोदया ने बात की वो महिला एवं बाल विकास विभाग का नहीं है.ये पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग का है.जिसके बाद कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में घोर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात की. वहीं विधायक रायमुनि भगत ने रेडी टू ईट का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया. रायमुनि भगत ने पूछा कि क्या रेडी टू ईट का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाएगा? जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि इस संबंध में विचार करेंगे. इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बड़े मुद्दे के निराकरण की दिशा में प्रयास के लिए मंत्री को बधाई दी.

रकबा कम होने पर भी धान ज्यादा आया : प्रश्नकाल के दौरान चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक ने रकबा कम होने पर भी धान की आवक ज्यादा होने पर सवाल किया.कृषि मंत्री से रामकुमार यादव ने पूछा कि यदि सरकार ये मान रही है कि रकबा कम हुआ है.तो फिर धान की आवक ज्यादा कैसे हो गई.यानी कहीं ना कहीं गड़बड़ी जरुर हुई है.इस दौरान अजय चंद्राकर और रामकुमार यादव के बीच तीखी बहस भी हुई.

धरमलाल कौशिक ने धान बचाने पर दिया जोर : प्रश्नकाल के दौरान धरमलाल कौशिक ने एक सुझाव भी दिया जिसमें धरमलाल कौशिक ने जानकारी दी कि सोसायटी में अब भी 25 लाख मीट्रिक टन धान जमा है.कई जगहों पर मौसम में बदलाव आया है. ऐसे में धान की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई जगहों पर धान सड़ेगा,कहीं पर जानवर उसे खा जाएंगे. ऐसे में धान की शार्टेज आएगी.इसलिए मैं मंत्री जी को सुझाव देना चाहता हूं कि वो अधिकारियों की बैठक लेकर धान की सुरक्षा को लेकर प्रयास करें.

सूरजपुर जिले के उदयपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में फिल्म स्टार्स और बिजनेसमैन दिखे, नहीं दिखा कोई गरीब आदमी: राहुल गांधी
कोरबा में राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्यों दिया फ्लाइंग किस, जानिए गांधीगीरी की पूरी कहानी

विधानसभा में गूंजा जशपुर अस्पताल के कमोड में प्रसव का मामला

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में पहली बार महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रश्नों का उत्तर दिया. इस दौरान अध्यक्ष रमन सिंह ने लक्ष्मी राजवाड़े की हौसला आफजाई की.साथ ही साथ उनके पहले प्रश्नोत्तर काल के लिए शुभकामनाएं दीं.इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री से जशपुर और पत्थलगांव जिले की महिला विधायकों ने प्रश्न किए.

कमोड में बच्चे का प्रसव, क्या जांच होगी ? : पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने सदन में आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार,कुपोषण और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लक्ष्मी राजवाड़े से प्रश्न किया. इस दौरान जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने लक्ष्मी राजवाड़े से पूछा कि सरकारी अस्पताल के कमोड में शिशु का जन्म हुआ था.ये घटना काफी दर्दनाक है. महिला को प्रसव पीड़ा हुई और वो वाशरूम गई.जहां के कमोड में बच्चे का जन्म हो गया.इसके बाद इस घटना को छिपाने के लिए पूरा अस्पताल प्रबंधन लगा रहा. विधायक रायमुनि भगत के मुताबिक घटना वाले दिन वो अस्पताल में छह घंटे तक थी.इस दौरान दोषी डॉक्टर और स्टॉफ को बचाने के लिए कोशिश होती रही.

मामला सामने आया तो कार्रवाई होगी : इन सवालों के जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने एक एक करके उत्तर दिया.लक्ष्मी राजवाड़े ने गोमती साय के प्रश्न पर कहा कि उनके संज्ञान में यदि आंगनबाड़ी या कुपोषण से संबंधित मामले आए तो उस पर जरुर कार्रवाई होगी.साथ ही साथ रायमुनि भगत के सवाल के जवाब में लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिस घटना की महोदया ने बात की वो महिला एवं बाल विकास विभाग का नहीं है.ये पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग का है.जिसके बाद कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में घोर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात की. वहीं विधायक रायमुनि भगत ने रेडी टू ईट का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया. रायमुनि भगत ने पूछा कि क्या रेडी टू ईट का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाएगा? जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि इस संबंध में विचार करेंगे. इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बड़े मुद्दे के निराकरण की दिशा में प्रयास के लिए मंत्री को बधाई दी.

रकबा कम होने पर भी धान ज्यादा आया : प्रश्नकाल के दौरान चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक ने रकबा कम होने पर भी धान की आवक ज्यादा होने पर सवाल किया.कृषि मंत्री से रामकुमार यादव ने पूछा कि यदि सरकार ये मान रही है कि रकबा कम हुआ है.तो फिर धान की आवक ज्यादा कैसे हो गई.यानी कहीं ना कहीं गड़बड़ी जरुर हुई है.इस दौरान अजय चंद्राकर और रामकुमार यादव के बीच तीखी बहस भी हुई.

धरमलाल कौशिक ने धान बचाने पर दिया जोर : प्रश्नकाल के दौरान धरमलाल कौशिक ने एक सुझाव भी दिया जिसमें धरमलाल कौशिक ने जानकारी दी कि सोसायटी में अब भी 25 लाख मीट्रिक टन धान जमा है.कई जगहों पर मौसम में बदलाव आया है. ऐसे में धान की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई जगहों पर धान सड़ेगा,कहीं पर जानवर उसे खा जाएंगे. ऐसे में धान की शार्टेज आएगी.इसलिए मैं मंत्री जी को सुझाव देना चाहता हूं कि वो अधिकारियों की बैठक लेकर धान की सुरक्षा को लेकर प्रयास करें.

सूरजपुर जिले के उदयपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में फिल्म स्टार्स और बिजनेसमैन दिखे, नहीं दिखा कोई गरीब आदमी: राहुल गांधी
कोरबा में राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्यों दिया फ्लाइंग किस, जानिए गांधीगीरी की पूरी कहानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.