ETV Bharat / bharat

कोरबा में राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्यों दिया फ्लाइंग किस, जानिए गांधीगीरी की पूरी कहानी

Rahul Gandhi: कोरबा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. साथ ही भगवा झंडा भी लहराया. इसे देख राहुल गांधी अपने वाहन से उतरकर विरोध कर रहे लोगों से हाथ मिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस दिया.

Rahul Gandhi flying kiss
राहुल फ्लाइंग किस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:30 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्री राम के नारे

कोरबा:राहुल गांधी की न्याय यात्रा सोमवार को कोरबा से गुजरते हुए अंबिकापुर और फिर यहां से झारखंड की ओर रवाना हुई. कोरबा में राहुल गांधी टीपी नगर में लोगों को संबोधित करने के बाद आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान ढोढ़ीपारा के पास कुछ बीजेपी समर्थक राहुल गांधी का विरोध करने लगे. बीजेपी समर्थकों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए. राहुल उनकी आवाज सुनकर रुक गए. राहुल ने गाड़ी से उतरकर उन सभी से हाथ मिलाए. इसके बाद वापस गाड़ी में आकर बैठ गए और लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस करते रहे. यानी कि राहुल ने कोरबा में विरोधियों को फ्लाइंग किस से जवाब दिया. इसके बाद राहुल आगे की ओर बढ़ गए.

विरोधी भी राहुल का रवैया देख रह गए हैरान: राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही आगे बढ़े. रास्ते में बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े थे. बीजेपी ने भैसमा, ढोढ़ीपारा सहित तीन स्थानों पर राहुल गांधी के विरोध का प्लान बनाया था. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोसाबाड़ी के मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा अपने समर्थकों के साथ ढोढ़ीपारा में मौजूद थे. यहां भाजपा समर्थकों की तादाद ठीक-ठाक थी. सभी एक स्वर में मोदी-मोदी और फिर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. राहुल सड़क से गुजर रहे थे, पुलिस के जवान सड़क के दोनों ओर रस्सी लेकर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए थे.

भीड़ को नारा लगाता देख राहुल ने अपनी ओपन जिप्सी को रोका, वह मुस्कुराते हुए नीचे उतरे. भाजपा के समर्थकों की तरफ बढ़े, कुछ लोगों से हाथ मिलाया. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. इसके बाद वह वापस अपनी जिप्सी में आकर बैठ गए. विरोध करने वाले भाजपा समर्थकों को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया. राहुल ने लगातार एक के बाद एक कई फ्लाइंग किस दिए और अपनी गाड़ी में बैठकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. एक पल के लिए विरोध करने वाले भाजपाई भी राहुल का ऐसा रवैया देखकर हैरान रह गए.

पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री थे राहुल के साथ: कोरबा में राहुल की यात्रा के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के समन्वयक जयसिंह अग्रवाल सहित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे. विरोध प्रदर्शन और राहुल के फ्लाइंग किस को देखकर सभी मुस्कुराने लगे. विरोध प्रदर्शन के बीच ही एक अलग तरह का माहौल पैदा हो गया था, जिसे आसपास के लोगों ने एंजॉय किया.

हम राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान सड़क किनारे रहकर जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. जब राहुल यहां पहुंचे, तब वह हमारा उत्साह देखकर रुकने को विवश हो गए. हमें लगा कि हमारा उत्साह देख वह खुश हो गए. राहुल खुद हमारे पास चलकर आए. कुछ लोगों से हाथ भी मिलाया. इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया. विरोध प्रदर्शन में हमारे साथ महिलाएं भी थी. इसलिए हम कुछ देर के लिए तो असहज भी महसूस कर रहे थे.- अजय विश्वकर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष, कोसाबाड़ी

वहीं, इस बारे में बीजेपी ने कहा कि हमारा विरोध देख राहुल रुकने को मजबूर हो गए. वहीं, राहुल के इस रवैये का किसी ने सोचा भी नहीं था. हर कोई राहुल के इस दृश्य को देखता रह गया.

राहुल गांधी के चेहरे पर नहीं पंजे पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: जयराम रमेश
कोरबा पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत, रायगढ़ और सक्ती में भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने जीता लोगों का दिल
भारत के DNA में नफरत नहीं मोहब्बत है, RSS नफरत बांटती है हम प्रेम का पैगाम देते हैं:राहुल गांधी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्री राम के नारे

कोरबा:राहुल गांधी की न्याय यात्रा सोमवार को कोरबा से गुजरते हुए अंबिकापुर और फिर यहां से झारखंड की ओर रवाना हुई. कोरबा में राहुल गांधी टीपी नगर में लोगों को संबोधित करने के बाद आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान ढोढ़ीपारा के पास कुछ बीजेपी समर्थक राहुल गांधी का विरोध करने लगे. बीजेपी समर्थकों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए. राहुल उनकी आवाज सुनकर रुक गए. राहुल ने गाड़ी से उतरकर उन सभी से हाथ मिलाए. इसके बाद वापस गाड़ी में आकर बैठ गए और लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस करते रहे. यानी कि राहुल ने कोरबा में विरोधियों को फ्लाइंग किस से जवाब दिया. इसके बाद राहुल आगे की ओर बढ़ गए.

विरोधी भी राहुल का रवैया देख रह गए हैरान: राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही आगे बढ़े. रास्ते में बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े थे. बीजेपी ने भैसमा, ढोढ़ीपारा सहित तीन स्थानों पर राहुल गांधी के विरोध का प्लान बनाया था. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोसाबाड़ी के मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा अपने समर्थकों के साथ ढोढ़ीपारा में मौजूद थे. यहां भाजपा समर्थकों की तादाद ठीक-ठाक थी. सभी एक स्वर में मोदी-मोदी और फिर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. राहुल सड़क से गुजर रहे थे, पुलिस के जवान सड़क के दोनों ओर रस्सी लेकर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए थे.

भीड़ को नारा लगाता देख राहुल ने अपनी ओपन जिप्सी को रोका, वह मुस्कुराते हुए नीचे उतरे. भाजपा के समर्थकों की तरफ बढ़े, कुछ लोगों से हाथ मिलाया. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. इसके बाद वह वापस अपनी जिप्सी में आकर बैठ गए. विरोध करने वाले भाजपा समर्थकों को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया. राहुल ने लगातार एक के बाद एक कई फ्लाइंग किस दिए और अपनी गाड़ी में बैठकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. एक पल के लिए विरोध करने वाले भाजपाई भी राहुल का ऐसा रवैया देखकर हैरान रह गए.

पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री थे राहुल के साथ: कोरबा में राहुल की यात्रा के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के समन्वयक जयसिंह अग्रवाल सहित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे. विरोध प्रदर्शन और राहुल के फ्लाइंग किस को देखकर सभी मुस्कुराने लगे. विरोध प्रदर्शन के बीच ही एक अलग तरह का माहौल पैदा हो गया था, जिसे आसपास के लोगों ने एंजॉय किया.

हम राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान सड़क किनारे रहकर जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. जब राहुल यहां पहुंचे, तब वह हमारा उत्साह देखकर रुकने को विवश हो गए. हमें लगा कि हमारा उत्साह देख वह खुश हो गए. राहुल खुद हमारे पास चलकर आए. कुछ लोगों से हाथ भी मिलाया. इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया. विरोध प्रदर्शन में हमारे साथ महिलाएं भी थी. इसलिए हम कुछ देर के लिए तो असहज भी महसूस कर रहे थे.- अजय विश्वकर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष, कोसाबाड़ी

वहीं, इस बारे में बीजेपी ने कहा कि हमारा विरोध देख राहुल रुकने को मजबूर हो गए. वहीं, राहुल के इस रवैये का किसी ने सोचा भी नहीं था. हर कोई राहुल के इस दृश्य को देखता रह गया.

राहुल गांधी के चेहरे पर नहीं पंजे पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: जयराम रमेश
कोरबा पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत, रायगढ़ और सक्ती में भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने जीता लोगों का दिल
भारत के DNA में नफरत नहीं मोहब्बत है, RSS नफरत बांटती है हम प्रेम का पैगाम देते हैं:राहुल गांधी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.