ETV Bharat / state

इंदौर में BBA की स्टूडेंट का 16 फ्लोर की बिल्डिंग में खौफनाक कदम, मोबाइल फोन देख पुलिस है दंग - Indore BBA Student Suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:08 PM IST

इंदौर में कासाबेल हॉस्टल में रहकार बीबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. मौके से लड़की की मोबाइल फोन मिला है जिसके आधार पर इस खौफनाक कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. छात्रा के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

BBA student commits suicide in Indore
इंदौर में बीबीए की छात्रा ने किया आत्महत्या

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक छात्रा की आत्महत्या का खतरनाक मामला सामने आया है. बड़वानी की रहने वाली एक लड़की मुस्काम अग्रवाल इंदौर मे रहकर पढ़ाई कर रही थी. मगर अचानक आज दिन में उसने अपनी इहलीला ही खत्म कर ली. घटना की सूचना मिलने पर लसूडिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास उसे एक स्मार्टफोन मिला. जैसे ही पुलिस ने स्मार्टफोल ऑन करके देखा तो शॉक रह गए. लड़की के मोबाइल फोन से सारे सोशल मीडिया ऐप्स डिलीट कर दिए गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आत्महत्या के पीछे के ठोस कारण की खोज में जुट गई है.

रोती हुई पहुंची पेनिकल ड्रीम्स

निर्माणधीन बिल्डिंग पेनिकल ड्रीम्स में ड्युटी पर मौजूद एक गार्ड ने बताया कि छात्रा रोते हुई वहां आई थी. गार्ड ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन छात्रा काफी गुस्से में थी. वह सीधे पेनिकल ड्रीम्स में घुसी और लगातार रोती रही थी. वह लगातार कुछ-कुछ बड़बड़ा रही थी, लेकिन इतने गुस्से में थी कि वो क्या बोल रही थी कोई समझ ही पा रहा था. छात्रा की आत्महत्या की सूचना गार्ड ने ही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक लड़की के पिता किराना व्यापारी है. उनका नाम मनीष है और इलाके में लोग जानते हैं. पिता ने आरोप लगाया है कि मुस्कान की हत्या हुई है. मनीष ने कहा कि, "मैं उसे हाल ही में हॉस्टल छोड़ कर गया था, उस दौरान बिटिया ने किसी भी तरह की समस्या का जिक्र नहीं किया था, वह काफी खुश थी. उन्होंने कहा कि आज घटना के दिन सुबह 5 बजे मुस्कान से बात हुई थी, इस दौरान मुस्कान काफी नॉर्मल थी. मगर अब उसके मोबाइल फोन का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हुआ पड़ा है." परिजन लगातार दावा कर रहे कि मुस्कान सुसाइड नही कर सकती. उनकी बेटी की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि उसकी अपने माता पिता से बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग रही है यदि उसे कोई समस्या होती तो वह अपने माता पिता से जरूर शेयर करती.

मोबाइल से मिली चौंकाने वाली जानकारी

मृतक के मोबाइल की जांच चल रही है. मोबाइल पर उनके परिजन के साथ कई अन्य लोगों के मिस कॉल रिकॉर्ड मिले हैं. मगर मुस्कान के मोबाइल से सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट हैं. इस बारे में पुलिस जानकारी इकठ्ठा कर रही है. मोबाइल के आधार पर छात्रा की आत्महत्या को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने मुस्कान के इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी ले ली है और उन्हे रिस्टोर करने की कोशिश कर रही है.

लड़की के मोबाइल का इंटरनेट प्रोटोकॉल रिकॉर्ड्स IPDR की जानकारी निकाला जाएगा ताकि पता चल सके कि मुस्कान सोशल मीडिया कॉलिंग के माध्यम से किन लोगों के साथ आखिरी समय में संपर्क में थी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि छात्रा हॉस्टल से रैपीडो बुक कर वहां तक पहुंची थी. पुलिस उस रैपीडो चालक से भी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़े:

जिस हाथ से पत्नी सेलफोन से करती थी बात, शक्की पति ने सोते समय वही हाथ कुल्हाड़ी से काटा

जबलपुर में एक महिला ने माता को चढ़ाई जीभ, अस्पताल ले जाने की जगह भजन करता रहा परिवार

कासाबेल हॉस्टल में रहती थी छात्रा

छात्रा मुस्कान अग्रवाल प्रेस्टीज कालेज में थर्ड इयर में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी. वह मुल रूप से बड़वानी की रहने वाली थी. पढ़ाई के लिए परिजन ने उसे इंदौर भेजा था. जहां पढ़ाई के साथ-साथ वो कॉम्पेटेटिव परीक्षाओं की तैयारी में जुटी थी. वह इंदौर के कासाबेल हॉस्टल में रहती थी. फिलहाल छात्रा के शव का इंदौर के एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है.

इंदौर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि "फिलहाल छात्रा ने जिस तरह से आत्महत्या की है उसको लेकर भी पुलिस कई तरह की आशंका व्यक्त कर रही है. तथा पुलिस प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या और हत्या के एंगल पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है."

Last Updated :Apr 12, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.