ETV Bharat / state

'BJP सांसद बरसाती मेंढक, 75 फर्जी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया', BSP प्रत्याशी का बड़ा बयान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 1:18 PM IST

Lok Sabha Election 2024: बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा किए गए योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को फर्जीवाड़ा बताया है और कहा है कि बीजेपी सांसद 10 सालों से बक्सर को ठग रहे है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

बीएसपी के उम्मीदवार अनिल सिंह

बक्सर: बिहार के बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी के उम्मीदवार अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर ने बक्सर के स्थानीय बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सांसद को बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि जब सर पर चुनाव आया तो मंत्री जी को बक्सर के लोग याद आने लगे हैं. वहीं आरोप लगाया कि नगर भवन में बैठकर एक साथ 75 फर्जी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने किया है. इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए जांच कर पोल खोलेने की बात कही है.

"चुनाव आया तो मंत्री जी को बक्सर का विकास याद आया है. एक साथ 75 फर्जी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर दिया है. बीजेपी सांसद 10 सालों से बक्सर को ठग रहे है."-अनिल सिंह, लोकसभा उम्मीदवार, बीएसपी

10 साल से बक्सर में कर रहे जुमलेबाजी: वहीं उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2019 का लोकसभा चुनाव, हर बार बीजेपी सांसद बक्सर की जनता को ठगने का काम करते हैं. जब भी चुनाव आता है तो मंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं लेकिन पिछले 10 सालों में एक भी योजना पूरी नहीं हुई. आलम यह है कि, आज तक न तो डुमरांव में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना और न ही गोकुल ग्राम योजना की शुरुआत हुई, डुमरांव, बक्सर ,चौसा आरओबी ग्यारह महीने में बनकर तैयार होना था लेकिन 10 साल में भी पूरा नहीं हुआ.

मंत्री पर बक्सर को ठगने का आरोप: वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद खुलेआम बक्सर वासियों को धमकी दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि जो उनका विरोध करेगा वह मिट्टी में मिल जाएगा. हमलोग बाबा साहेब के मानने वाले लोग हैं. ऐसे मनुवादियो से नहीं डरते हैं. हमारा जिगर फौलाद की है और इस बार बक्सर के लोग उनको औकात बता देंगे. गौरतलब हो कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा एक दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन एक साथ किया गया है, जिस पर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के तमाम नेताओं ने इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री पर बक्सर को ठगने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें

बक्सर में BSP चीफ मायावती के जन्मदिन पर मेडिकल कैंप, BJP के साथ JDU और RJD पर हमला

'2024 में राम ही डुबो देंगे भाजपा की नैया'- बक्सर में बोले, बासपा नेता अनिल बिल्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.