ETV Bharat / state

'2024 में राम ही डुबो देंगे भाजपा की नैया'- बक्सर में बोले, बासपा नेता अनिल बिल्डर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 8:37 PM IST

Mayawati birthday in Buxar बासपा नेता अनिल बिल्डर ने देश में सनातन के ईद गिर्द घूम रही राजनीति को राजनीतिक ड्रामा बताया. उन्होंने कहा कि नेता केवल मीडिया में बने रहने के लिए अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर हिंदुत्व को कमजोर करने का आरोप लगाया. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में कहा कि भाजपा माइलेज लेने के लिए निमंत्रण पत्र बांट रही है. 2024 में राम ही डुबा देंगे भाजपा की नैया को. पढ़ें, विस्तार से.

अनिल बिल्डर
अनिल बिल्डर

बक्सरः बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन पर 15 जनवरी को बक्सर में मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा. जन कल्याण दिवस के रूप में बासपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया जाएगा. शुक्रवार को बसपा नेता अनिल बिल्डर जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का जायजा लेने बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर मचे सियासी बवाल को लेकर भाजपा और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा. कहा कि जनता दोनों को बेदखल कर देगी.

आस्था पर नहीं है सवालः बसपा नेता ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर हो रही सियासत पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि, जिसे राम में भरोसा है वह राम को पूजते हैं. कोई भगवान शिव, तो कोई अल्लाह को मानता है. लेकिन पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए कुछ नेताओं के द्वारा लोगों की आस्था पर सवाल उठाया जा रहा है. यह केवल एक राजनीतिक ड्रामा है. पॉलिटिकल स्टंट है. भगवान राम को अपना बताकर बीजेपी हिंदुत्व को कमजोर कर रही है. राम सभी के हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में राम ही भाजपा की नैया को डुबा देंगे.

बीमार है बक्सर का सरकारी अस्पतालः उन्होंने बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि, अश्विनी कुमार चौबे स्थानीय सांसद होने के साथ ही साथ केंद्र में स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री भी हैं. लेकिन उन्होंने अस्पतालों पर धयान नहीं दिया, जिसके कारण जिले का अस्पताल बीमार हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मेगा स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है.

मयावती का जन्मदिन मनाने की तैयारीः बक्सर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल बिल्डर ने जिले के बाईपास रोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 जनवरी को इटाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप रेलवे के मैदान में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की पहल पर मेगा स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाएगा. बासपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को पूरे देश में 15 जनवरी को जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है.

इसे भी पढ़ेंः Kanshi Ram Death Anniversary: पुण्य तिथि के बहाने बसपा ने किया शक्ति प्रदर्शन, किला मैदान में रैली

इसे भी पढ़ेंः अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव को बताया दो मुहवा सांप, पूछा - 'क्यों गए थे बालाजी मंदिर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.