ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के कारोबारी गोविंद पवार ने भिलाई के होटल में की खुदकुशी, दुर्ग में मचा हड़कंप - Businessman Commits Suicide

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 3:41 PM IST

BUSINESSMAN COMMITS SUICIDE in Supela
महाराष्ट्र के कारोबारी ने भिलाई में की खुदकुशी

भिलाई में महाराष्ट्र के सांगली जिले एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. शुरुआती जांच में बिजनेसमैन पर कर्ज की भी बात सामने आ रही है.

दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के होटल वत्स में महाराष्ट्र के रहने वाले बिजनेसमैन ने खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को शवगृह में में रखवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि कारोबारी महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था.

होटल के कमरे में की आत्महत्या: सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया, "शुक्रवार को व्यापारी गोविंद पवार सुपेला के निजी होटल पहुंचा. जहां कमरा बुक कर रात वहीं ठहरा था. वह बिजनेस के सिलसिले में अक्सर सुपेला आता था और इसी होटल में ठहरता था. शनिवार की सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब होटल प्रबंधक ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला. जिसके बाद स्टाफ ने जो देखा उनके होश उड़ गए. कमरे में गोविंद ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था."

"2 मार्च से वह लगातार होटल में ही रुका था. अपनी कंपनी के मार्केटिंग का कार्य इसी होटल से लगातार वह कर रहा था. गोविंद पवार के रूम से खाने का आर्डर नहीं मिला, तब होटल प्रबंधक को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की उपस्थिति में होटल का ताला मॉस्टर चाबी से खोला गया, जहां गोविंद का शव मिला." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना

बताया जा रहा है कि सेवन लाइफ एनर्जी कंपनी से वह जुड़ा हुआ था. जवाहर नगर भिलाई के रहने वाले उसके दोस्त ने बताया कि कि उसके ऊपर मार्केट का काफी कर्ज था. मृतक महाराष्ट्र के सांगली का निवासी बताया जा रहा है.

कई एंगल से पुलिस कर रही जांच: सुपेला थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर संबंधित दाराओं में केस दर्ज किया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस इस केस की जांच आत्महत्या और दूसरे एंगल से भी कर रही है.

होली पर्व के दौरान खुदकुशी की घटना से हड़कंप: होली पर्व के दौरान खुदकुशी की इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बिजनेसमैन के परिवार को संपर्क किया है. लगातार कारोबारी के नजदीकी लोगों से बात की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में कर्ज की भी बात सामने आ रही है.

दुर्ग में चरित्र शंका में एक शख्स की हत्या, जेपी कॉलोनी में युवक ने की खुदकुशी
भिलाई एमबीए छात्र खुदकुशी मामले में कथित प्रेमिका सहित 3 गिरफ्तार
भिलाई के खुर्सीपार में ठेकेदार की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
Last Updated :Mar 24, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.