ETV Bharat / state

तबादलों पर रोक से पहले इन महकमों में बंपर ट्रांसफर, सीएम भजनलाल ने बदला प्रशासन का स्वरूप

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 9:24 AM IST

ban on transfers
ban on transfers

राजस्थान में 23 फरवरी से तबादलों पर रोक लग चुकी है. इससे पहले भजनलाल सरकार ने कई महकमों में बंपर ट्रांसफर किए हैं.

जयपुर. 23 फरवरी से प्रदेश में तबादलों पर फिर से रोक लग चुकी है. ऐसे में ट्रांसफर की छूट खत्म होने की अंतिम तारीख के दिन प्रदेश में बड़े स्तर पर अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों की बदली की गई. ज्यादातर महकमों की प्रशासनिक सर्जरी के बाद अब उनका स्वरूप बदल जाएगा. ट्रांसफर लिस्ट में चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन अभियांत्रिकी विभाग और जेल महकमा भी शामिल है.

चिकित्सा विभाग में बड़ा बदलाव : गुरुवार रात आई तबादला लिस्ट में चिकित्सा विभाग में 171 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले हुए. निदेशक ESI का डॉक्टर आदित्य आत्रेय को अहम जिम्मा दिया गया है. सूची में दो दर्जन से अधिक जिलों में CMHO बदले गए हैं. डॉक्टर रवि शेखावत को जयपुर फर्स्ट CMHO बनाया गया है, जबकि डॉक्टर हंसराज बदौलिया जयपुर सैकंड CMHO बने हैं. SMS अस्पताल में लगे प्रशासनिक अधिकारियों में भी बड़ा बदलाव आया है. डॉ. गिरीश चौहान, डॉ. गिरधर गोयल और डॉ. राजेश शर्मा को SMS में अतिरिक्त अधीक्षक बनाया गया है. डॉ. आलोक तिवाड़ी को जयपुर के गणगौर अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा जयपुर मुख्यालय समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भी बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस महकमे में फिर बदलाव, 24 IPS अफसरों के तबादले, 2 को अतिरिक्त चार्ज

परिवहन विभाग में भी तबादले : परिवहन विभाग में भी फेरबदल किया गया है. इस दौरान 27 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले हुए, जबकि 13 निरीक्षकों के तबादलों में संशोधन हुआ. परिवहन आयुक्त ने इसके आदेश जारी किए. लिस्ट के मुताबिक 22 RTO, ARTO, DTO की तबादला सूची जारी की गई है. RTO प्रभु लाल बामनिया को सीकर, दिनेश सिंह सागर को कोटा, जगदीश अमरावत को दौसा लगाया गया है. ARTO मनीष कुमार शर्मा को उदयपुर, रविन्द्र जोशी को दौसा लगाया गया है. DTO अनूप चौधरी को किशनगढ़, मुकुल वर्मा को ब्यावर, राजीव विजय को अजमेर द्वितीय, समीर जैन को रामगंजमंडी, टीकुराम को जोधपुर द्वितीय, नितिन बोहरा को जैसलमेर, नरेश बसवाल को नोहर, सुमन डेलू को आबूरोड, पुन्याराम मीणा को सवाई माधोपुर, मक्खनलाल जांगिड़ को झुंझुनू, ओमप्रकाश चौधरी को बाड़मेर लगाया गया है. DTO रामकिशन चौधरी को दूदू, सुरेंद्र राजपुरोहित को पाली, सुप्रिया को डीडवाना, पीआर जाट को बारां, संजीव कुमार दलाल को जयपुर प्रथम, जाकिर हुसैन को अजमेर प्रथम लगाया है. विभाग में 27 परिवहन निरीक्षकों-उप निरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं, जबकि 11 कर्मचारियों के भी तबादले किए गए.

PWD विभाग में तबादले : सार्वजनिक निर्माण विभाग में देर रात तबादला सूचियां जारी हुईं, जिनमें 10 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 50 अधीक्षण अभियंता, 114 अधिशाषी अभियंता (XEN) और 181 सहायक अभियंताओं (AEN) के तबादले किए गए. आधी रात आई लिस्ट में पीएचईडी में भी तबादला लिस्ट जारी की गई, जिसमें 92 अधिशाषी अभियंता का ट्रांसफर किया गया है, जबकि 6 एक्सईएन के तबादले में संशोधन के साथ अन्य को इधर-उधर किया गया है. ट्रांसफर लिस्ट में पशुपालन विभाग में भी बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल, 5 IFS, एक IAS और 396 आरएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर जेल महकमें में देर रात तबादले : जेल विभाग के चार प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. रंगलाल माली को प्रशासनिक अधिकारी जयपुर कारागार मुख्यालय पर पोस्टिंग मिली है. बजरंग लाल कुमावत को रेंज कार्यालय जयपुर, मोहन सिंह को जेल ट्रेनिंग सेंटर अजमेर और लक्ष्मण सिंह को रेंज कार्यालय उदयपुर में लगाया गया है. इसके अलावा 33 कारपाल इधर-उधर किए गए.

जयपुर कमिश्नरेट में 77 पुलिस निरीक्षकों के तबादले : गुरुवार रात को जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में जयपुर कमिश्नरेट में भी फेर बदल किया गया है. इस लिस्ट के अनुसार 77 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने तबादला सूची जारी की. अब मुनीन्द्र सिंह प्रताप नगर थाना प्रभारी होंगे तो हिम्मत सिंह मालपुरा गेट थाना प्रभारी होंगे. जहीर अब्बास को चित्रकूट थाना प्रभारी लगाया गया है. राजीव यदुवंशी बस्सी थाना प्रभारी, राजकुमार कानोता थानाधिकारी, सुभाष चंद्र आदर्श नगर थानाधिकारी पद पर लगाया गया है. राजेश बाफना ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.