ETV Bharat / state

मसूरी में रोडवेज बस के ब्रेक फेल, तीन कारों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 2:46 PM IST

Brakes of roadways bus failed in Mussoorie मसूरी में आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. आज उत्तराखंड रोडवेज की एक बस के ब्रेक फेल हो गये. बेकाबू बस की चपेट में आने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने के बाद भी गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई है.

roadways bus brake failure
मसूरी रोडवेज बस हादसा

मसूरी: मसूरी में आज रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस के ब्रेक फेल होने से उसने तीन कारों को टक्कर मार दी. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब 2 घंटे के बाद बस को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.

mussoorie road accident
मसूरी में रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए

मसूरी में रोडवेज बस के ब्रेक फेल: बताया जा रहा है कि सुबह के समय उत्तराखंड रोडवेज की बस दिल्ली से मसूरी करीब 5 बजे आई थी. बस खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर दी गई. बताया जा रहा है राज्यपाल का दौरा होने के कारण सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पुलिस द्वारा हटाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर को पुलिस द्वारा बस हटाने के लिये जोर दिया गया. इस पर बस चालक द्वारा बस को स्टार्ट कर बैक करने की कोशिश की गई तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. बस अनियंत्रित होकर हो गई जिसकी चपेट में आने से सड़क पर खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

mussoorie road accident
रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से हड़कंप मच गया

बेकाबू रोडवेज ने तीन कारों को मारी टक्कर: बस कंडक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि वह देर रात को दिल्ली से चलकर मसूरी सुबह 5 बजे पहुंचे थे. सुबह मसूरी से 6 बजे देहरादून के लिये सवारी को लेकर जाना था. परंतु बस के ब्रेक खराब होने के कारण बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि सुबह के समय पुलिस दरोगा द्वारा उनको राज्यपाल के मसूरी दौरे का हवाला देते हुए बस को सड़क किनारे से हटाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि बस खराब है, परंतु तब भी दरोगा ने बस को हटाने के लिये कहा. बस चालक द्वारा बस को बैक करने की कोशिश की गई, परन्तु बस बैक करते ही ब्रेक फेल हो गए, जिससे हादसा हो गया.

mussoorie road accident
रोडवेज बस ने 3 कारों को टक्कर मार दी

कार चालक ने क्या कहा? क्षतिग्रस्त कार के चालक मनोज वर्मा ने बताया कि वह सुबह सवारी लेकर एयरपोर्ट जा रहे थे परंतु पुलिस द्वारा उनको मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर रोका गया और और कहा गया कि रोडवेज बस बैक हो रही है. परन्तु जैसे ही बस बैक होने लगी वो अनियंत्रित हो गयी. उनकी कार को टक्कर मारते हुए रोडवेज बस आगे खड़ी दो अन्य कारों को क्षतिग्रस्त करते हुए रुक गई. उन्होंने कहा कि उनकी कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बैठी सवारी भी चोटिल हो गई.
ये भी पढ़ें: Mussoorie Accident: मसूरी में रोडवेज बस और कार की टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.