ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई, 17.82 ग्राम ब्राउन शुगर और बाइक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार - smuggler arrested in supaul

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 11:46 AM IST

सुपौल में सूखा नशा का कारोबार
सुपौल में सूखा नशा का कारोबार

Dry Drug Trade In Supaul: बिहार में सूखा नशा का कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के जवानों ने गश्ती कर 17.82 ग्राम ब्राउन शुगर व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

सुपौल: एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी जवानों ने विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 17.82 ग्राम ब्राउन शुगर व एक बाइक भी बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड नंबर 08 निवासी 29 वर्षीय संजन कुमार के रूप में की गई. तस्कर को भीमनगर पुलिस को सौंप दिया गया.

गुप्त सूचना पर विशेष दल का गठन: 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 207/4 के नजदीक प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है, जिसे रोकने के लिए एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया था. उप निरीक्षक एमएच सोलोमन के नेतृत्व में अन्य 05 कार्मिकों का विशेष गश्ती दल चिन्हित स्थान पर पहुंचकर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे.

भागने की कोशिश कररहा था तस्कर: कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर पुल के रास्ते बलुआ बाजार जा रहा है. गश्ती दल को देखते ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन गश्ती दल ने पीछा करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में पीले प्लास्टिक में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला संदिग्ध पदार्थ बरामद किया गया. बरामद मादक पदार्थ को ड्रग डिटेक्शन किट से टेस्ट किया गया और उसकी पुष्टि ब्राउन शुगर के रूप में की गई. जिसकी मात्रा 17.82 ग्राम पाई गई.

"गिरफ्तार तस्कर के पास से 3100 रुपये भारतीय मुद्रा एवं एक रेडमी मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी मिले. जिसे जब्त किया गया. भीमनगर थाना में दर्ज किया गया कांड ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गये तस्कर के खिलाफ भीमनगर थाना कांड संख्या 08/2024 धारा- 8 (सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. वहीं न्यायिक हिरासत में भेजा गया है."- गौरव सिंह, 45वीं बटालियन के कमांडेंट

पूर्व में भी पकड़े गये थे ब्राउन शुगर: बता दें कि अंतराष्ट्रीय बोर्डर पर पूर्व में भी कई बार एसएसबी जवानों द्वारा ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर में 05 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. जबकि दिसंबर में 26.1 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल पुलिस ने दो भारतीय को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दानापुर पुलिस ने धर दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.