ETV Bharat / state

BLP ने उत्तर पूर्वी और चांदनी चौक से घोषित किए उम्मीदवार, बाकी सीटों पर भी ऐलान जल्द - BLP ANNOUNCES CANDIDATE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 6:48 PM IST

बीएलपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनीश रायजादा
बीएलपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनीश रायजादा

आम आदमी पार्टी से अलग होकर बनी भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने दिल्ली के दो लोकसभा सीट उत्तर पूर्वी और चांदनी चौक से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी ने कहा कि जल्द बाकी पांच सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.

बीएलपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनीश रायजादा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से अलग होकर बनी नई पार्टी भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) ने भी चुनाव लड़ने के लिए अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. संजीव पांडे को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया गया है. जबकि, चांदनी चौक सीट से पार्टी ने पशुपति अखाड़े के महामंडलेश्वर और सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र सिंह (डार्क योगी माथुर) को टिकट दिया है. वहीं, बाकी पांच सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनीश रायजादा ने बताया कि भारतीय लिबरल पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने और प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है. योगेन्द्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता लेते हुए भारतीय लिबरल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चांदनी चौक लोकसभा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. योगेन्द्र सिंह को टिकट के साथ पार्टी के दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. रायजादा ने कहा कि अच्छा प्रशासन लाना और भ्रष्टाचार खत्म करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. बीएलपी एक साफ राजनीति और दिल्ली प्रदेश में सुशासन लाने के लिए अस्तित्व में आई है.

ये भी पढ़ें : लवली ने कांग्रेस से AAP का समझौता कराने में निभाई अहम भूम‍िका, आरोपों के बीच बोले संजय स‍िंह

दरअसल, कभी आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य और एनआरआई सेल के सह संयोजक रहे डॉ मुनीश रायजादा ने भी भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाई है. हालांकि, शुरुआत में उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में अपने कैंडिडेट नहीं खड़े करने का निर्णय लिया था, लेकिन बदलती राजनीतिक परिस्थितियों के कारण उन्होंने तय किया कि वे भी अपने उम्मीदवारों को दिल्ली से मैदान में उतारेंगे.

बता दें, बीएलपी के टिकट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार संजीव पांडेय लोक गीतकार और समाजसेवी है. इसके आधार पर उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को समझने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है. वहीं, योगेन्द्र सिंह (डार्क योगी माथुर) पशुपति अखाड़ा के महामंडलेश्वर और समाजसेवी है.

ये भी पढ़ें : AAP के कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, आतिशी बोलीं- गाने में भाजपा का नाम नहीं

Last Updated :Apr 30, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.