ETV Bharat / bharat

AAP के कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, आतिशी बोलीं- गाने में भाजपा का नाम नहीं - Atishi on ECI Notice

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 2:01 PM IST

aatishi
aatishi

आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने रोक दी है. चुनाव आयोग ने पार्टी को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस पर आप नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि नोटिस में तानाशाही शब्द को गलत बताया गया है. उसे रूलिंग पार्टी से जोड़ा गया है, जबकि सॉन्ग में भाजपा का नाम नहीं लिया गया है.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग 'जेल के जवाब में हम वोट देंगे' पर इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया (ईसीआई) ने रोक लगा दी है. पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है इसलिए पहले उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल में डाल दिया. पार्टी प्रचार न कर सके इसलिए अब कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी गई है.

आतिशी ने कहा कि भाजपा रोज नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. कोई कार्रवाई नहीं होती है. कैंपेन सॉन्ग में तानाशाही शब्द का विरोध किया गया है, जबकि गाने में भाजपा का नाम तक नहीं है. ईसीआई भी मानने लगी है की देश में भाजपा की तानाशाही चल रही है. आम आमदी पार्टी ईसीआई के इस पत्र का जवाब देगी.

आतिशी ने यह भी कहा कि ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डालती है तो ईसीआई को कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन जब आम आदमी पार्टी इसे गाने में लिख देती है तो ईसीआई को आपत्ति हो जाती है. विपक्ष के नेताओं को तोड़कर वाशिंग मशीन में धुलकर भाजपा में शामिल किया जाता है. इसे सॉन्ग में लिख दिया जाता है तो ईसीआई को दिक्कत हो जाती है और कहते हैं कि यह बात चुनाव प्रचार में कहना गलत है. भाजपा तानाशाही करे सही है. कोई इसे कहे वह गलत है. आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग- जेल के जवाब में हम वोट देंगे. इस पूरे गाने में कहीं भी भाजपा का नाम नहीं है लेकिन ईसीआई कहता है कि अगर तानाशाही की बात करते हैं तो दिस इज दा क्रिटिसिज्म ऑफ रूलिंग पार्टी. यानी की ईसीआई खुद मानता है कि भाजपा देश में तानाशाही कर रही है. तानाशाही की किसी भी बात को पीएम मोदी और केंद्र सरकार की बात मान रहे हैं.

आतिशी बोलीं- नोटिस का जवाब देंगे
आतिशी ने कहा कि हम ईसीआई के नोटिस का जवाब देंगे. कहीं भी भाजपा का नाम नहीं है. जब हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की फोटो को दिखाते हैं. तो वह एक फैक्चुअल फोटो है. मनीष सिसोदिया के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाते हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरता से उठाए जाने का वीडियो दिखाते हैं तो यह फैक्चुअल है. क्या ईसीआई चाहता है कि देश को सच्चाई को न दिखाई जाए.

आतिशी ने कहा कि जिस तरह विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का खाता सीज किया गया. जिस तरह आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाकर प्रचार को रोका जा रहा है. यह भाजपा की तानाशाही को दर्शाता है. मैं ईसीआई के तीनों सदस्यों को याद दिलाना चाहती हूं कि ऐसा न हो कि कुछ साल बाद 2024 का चुनाव था, जिसमें भारत का लोकतंत्र खत्म हो गया. मैं अपील करती हूं कि जो भाजपा रोज आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है. उस पर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ेंः लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.