पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए लालू प्रसाद यादव के लाल तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी कभी मछली तो कभी नारंगी खा रहे हैं. दोनों नेता विरोधियो को चिढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन तेजस्वी यादव ने मछली खाने का सोशल मीडिया पर फोटो डाला तो सियासी भूचाल मच गया. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी सनातन धर्मावलंबी के भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
तेजस्वी की आदत हो गई सनातन का अपमान करना: भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि चुनाव हार के डर तेजस्वी यादव से सर्कस करने लगे हैं, पूरा फैमली सर्कस है. इसका परिणाम है कि कभी मछली खाते हुए तो कभी संतरा खाकर फोटो डाल रहे हैं. सनातन का अपमान करना उनकी आदत हो गई है. चुनाव में हार के डर से राम मंदिर में माथा टेकने की बात कहते हैं कि सब परिवार राम मंदिर जाएंगे. अंतिम समय में राम मंदिर ही जाता है. सनातन का अपमान आपको समझ में आ जाएगा जब चुनाव का परिणाम आ जाएगा.
"सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अब सर्कस करना शुरू कर दिया है. सनातन का अपमान उनकी आदत बन गई है. वोट के डर से राम मंदिर में माथा टेकने की बात कहते हैं. चुनाव में तेजस्वी यादव को जनता सबक सिखाएगी." - अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता
चुनाव में जनता सबक सिखाएगी: भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग चैत्र नवरात्र के दौरान शाकाहार भोजन करते हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव का माहौल है. नेता चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं. वहीं तेजस्वी और मुकेश साहनी कभी मछली और तभी नारंगी खा कर फोटो डालकर क्या साबित करना चाह रही है. जनता सब समझ रही है. चुनाव में तेजस्वी यादव को जनता सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें