ETV Bharat / state

'मुकेश सहनी ने ले लिया बदला', तेजस्वी के मछली खानेवाले वीडियो पर नीरज कुमार का तंज, संजय झा ने 2029 का किया जिक्र - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 3:40 PM IST

jdu leaders attack tejashwi: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का मछली खानेवाले वीडियो पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर एक बार फिर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को नवरात्र के सभी नौ दिन मीट-मछली खानी चाहिए. वहीं जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि अब विपक्ष 2029 की तैयारी कर रहा है. पढ़िये पूरी खबर,

मछली खाई तो मचा बवाल
मछली खाई तो मचा बवाल

नीरज कुमार का तेजस्वी पर निशाना

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव का घमासान अब पूरी तरह रंगत में आ चुका है. NDA और महागठबंधन के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक-दूसरे पर जुबानी प्रहार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर में मछली खानेवाला वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है तो इसको लेकर आरोपो-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू हो चुका है.

'मुकेश ने ले लिया अपने अपमान का बदला': तेजस्वी के मछली खानेवाले वीडियो को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. नीरज कुमार ने कहा कि नवरात्र के पहले ही दिन तेजस्वी को मछली खिलाकर मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव में अपने अपमान का बदला ले लिया. NDA नेताओं के आईक्यू लेवल वाले तेजस्वी के बयान पर नीरज कुमार ने उन्हें नवरात्र के सभी 9 दिन मीट-मछली खाने की सलाह भी दे डाली.

'बड़ी चिंता हो रही है कांग्रेस के नेता नहीं दिख रहे हैं': नीरज कुमार ने कहा कि "कांग्रेस के नेता तेजस्वी के साथ नहीं दिख रहे हैं. लगता है तेजस्वी के साथ छुआछूत है क्या, हमको बड़ी चिंता लग रही है. बताइये ! मुकेश सहनी मछली खिला दिया वो भी उस दिन जिस आम तौर पर लोग प्याज-लहसुन तक नहीं खाते हैं. मुकेश यादव ने मछली खिला दिया."

'2029 की तैयारी कर रहा है विपक्ष:' वहीं जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि ''लगता है कि महागठबंधन के नेताओं ने 2024 के चुनाव में हार मान ली है और अब 2029 की तैयारी कर रहे हैं.2024 का रिजल्ट उनको पता है. देशभर की रिपोर्ट लीजिएगा तो कहीं लड़ाई दिखेगी नहीं. 400 पार का जो नारा है वो सिर्फ नारा नहीं सच्चाई है.बिहार में हम लोग घूम रहे हैं और देख रहे हैं कि जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है."

तेजस्वी ने मछली खाते वीडियो किया था शेयरः दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में ही वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ मछली खाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद NDA ने तेजस्वी पर नवरात्र के पहले दिन मछली खाने की बात कहकर निशाना साधा तो तेजस्वी यादव ने पलटवार कर कहा कि "अंधभक्तों का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए ही वीडियो डाला था, शायद उन्होंने वीडियो शेयरवाली तारीख नहीं देखी."
ये भी पढ़ेंः'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी', तेजस्वी ने सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में चखा चेचरा मछली का स्वाद - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.