ETV Bharat / state

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- राज्य के मेधावी युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 6:14 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/23-February-2024/jh-ran-03-bjpjssc-paper-7210345_23022024132053_2302f_1708674653_487.jpg
Politics On JSSC CGL Paper Leak

Politics on JSSC CGL paper leak case.जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजपा ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. भाजपा ने मामले की सीबीआई जांच कराने या फिर सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग की है.

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में बयान देते विभिन्न दलों के नेता.

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में जेपीएससी, जेएसएससी द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में सरकार प्रायोजित भ्रष्टाचार और धांधली का बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक अमित मंडल, नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर चौतरफा हमला बोला और राज्य में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई या फिर राज्य में अनिल पलटा जैसे सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाकर जांच कराने की मांग की है.

भाजपा ने उठाए गंभीर सवाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोयला, बालू और पत्थर लूटने में लगी सरकार युवाओं के रोजगार और अबुआ आवास को भी लूटने में लगी है. भाजपा ने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार यह बताएं कि वह अन्य राज्यों में ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों को ही जेपीएससी, जेएसएससी की परीक्षा कराने की जिम्मेवारी क्यों सौंपती है. भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि दरअसल, जान बूझकर ऐसी ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को परीक्षा लेने की जिम्मेवारी सरकार सौंपती है, ताकि भ्रष्टाचार और गड़बड़ी करायी जा सके.

डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में बनी एसआईटी क्या कर सकती हैः बाबूलाल

झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीबीआई जांच नहीं चाहती तो राज्य सरकार अनिल पालटा जैसे योग्य अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर पेपर लीक मामले की जांच कराए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो जेएसएससी का अध्यक्ष पूर्व में डीजीपी रह चुका है उसके खिलाफ डीएसपी रैंक का अधिकारी क्या कुछ जांच कर पाएगा. बाबूलाल मरांडी ने राज्य की महागठबंधन की सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रायोजित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा.

भाजपा विधायक अमित मंडल ने सरकार से मांगें चार सवालों के जवाब

  • क्या राज्य सरकार जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराएगी.
  • क्या सरकार भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी.
  • जेएसएससी सीजीएल नियुक्ति गड़बड़ी मामले का विरोध करने वाले जिन छात्र-छात्राओं पर एफआईआर की गई है क्या सरकार उसे वापस लेगी.
  • क्या सरकार अपनी घोषणा के अनुसार राज्य के युवाओं को नौकरी देगी.

सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है, हाथी उड़ाने वालों को बोलने का हक नहींः सत्यानंद भोक्ता

चंपई सोरेन सरकार में श्रम और उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भाजपा द्वारा जेएसएससी पेपर लीक मामले को मुद्दा बनाने पर कहा कि अन्य प्रदेशों में भी इस तरह की घटना हुई है. जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. राज्य में जैसे ही पेपर लीक की बात सामने आई है, सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसआईटी का गठन किया जो तेजी से काम भी कर रही है. इस मामले में किसी भी दोषी को नहीं बख्शने का भरोसा दिलाते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आगे इसकी जांच सीबीआई से करानी है या क्या करना है इसपर मुख्यमंत्री को फैसला लेना है, लेकिन जिन लोगों ने सिर्फ हाथी उड़ाकर भ्रष्टाचार किया है उन्हें बोलने का नैतिक हक नहीं है.

ये भी पढ़ें-

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में कांग्रेस विधायक ने मिलाया भाजपा के सुर! कहा- मंत्री नहीं बनकर भी हैं बहुत पावरफुल

बजट सत्र का पहला दिन: सीजीएल पेपर लीक मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, सीएम ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग

HIGHLIGHTS OF FIRST DAY OF BUDGET SESSION: विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, तृतीय अनुपूरक बजट हुआ पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.