ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में 'मिशन 25' के लिए भाजपा का मास्टर प्लान, इन तीन अभियानों में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 9:21 AM IST

BJP Master Plan, लोकसभा चुनाव में राजस्थान 'मिशन 25' को पूरा करने के लिए भाजपा ने मास्टर प्लान तैयार किया है. गांव चलो, शक्ति वंदन और मतदाता जागरूकता अभियान के जरिये मिशन को पूरा किया जाएगा. इन अभियानों के जरिए पार्टी हर एक घर तक अपनी पकड़ मजबूत करेगी.

master plan For Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव में मिशन 25 के लिए भाजपा का मास्टर प्लान

जयपुर. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के बीच पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाबी नगरी जयपुर में रोड शो करके चुनावी आगाज कर दिया था. अब प्रदेश भाजपा लोकसभा मिशन 25 की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि मिशन 25 के लिए पार्टी ने शक्ति वंदन, गांव चलो और मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, जिससे हर घर तक भाजपा अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

गांव चलो अभियान : विधानसभा चुनाव में ग्रामीण वोट बैंक में पीछे रही भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में इन्हीं मतदाताओं पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि रविवार से भाजपा की ओर से प्रदेशभर में 'गांव चलो अभियान' का आगाज किया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों को गांवों में जाकर 24 घंटे का प्रवास करना होगा. इस दौरान गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संवाद किया जाएगा. वहीं, इन योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयास करेगा. बीजेपी की कोशिश है कि इस अभियान के बहाने ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़े ताकि भविष्य में पार्टी को इसका और अधिक लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति

शक्ति वंदन अभियान : देश और प्रदेश की आधी आबादी महिला मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने शक्ति वंदन अभियान शुरू किया हुआ है. इस अभियान को लेकर पार्टी के नेता महिलाओं के बीच में पहुंच पकड़ मजबूत कर रहे हैं. इस अभियान में महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. किस तरह से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है, इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है. खास तौर पर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही 'लखपति ​दीदी योजना' से जोड़ने पर काम किया जा रहा है. शक्ति वंदन अभियान के तहत 48 लाख स्वयं सहायता समूह की बहनों के माध्यम से राजस्थान की 2 करोड़ महिलाओं से संपर्क किया जाएगा, जिसमें 15 लाख से अधिक बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा.

मतदाता जागरूकता अभियान : मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत बीजेपी युवा मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है. बीजेपी की कोशिश 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से युवाओं का समर्थन मिला, उसे ओर अधिक बढ़ाया जाए. खास कर नव मतदाताओं पर पार्टी फोकस कर रही है. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बीजेपी के पाले में किया जाए. इस अभियान के तहत बीजेपी 3 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रही है. पहला बिंदु 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से जोड़ा जाएगा. दूसरा बिंदु मतदाता सूची में दर्ज गलत नामों को ठीक कराने का, तीसरा बिंदु भी काफी महत्वपूर्ण है. एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का है.

इसे भी पढ़ें : भाजपा का 'गांव चलो अभियान', 85 हजार कार्यकर्ताओं के जरिए 54 हजार गांव तक पहुंचने की रणनीति

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की शिकायत राज्य निर्वाचन विभाग में भी की थी. अब बीजेपी इस अभियान के जरिए उन सभी नाम को फिर से जुड़वाने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को दी है.

राज्य और केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों का प्रचार प्रसार : बीजेपी की रणनीति है कि इन योजनाओं के कार्यक्रमों के जरिये केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजन लाल सरकार की योजनाओं को भी आम जन तक पहुंचाया जाए. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि इन अभियानों के दौरान इस डबल इंजन सरकार ने विधानसभा चुनावों में जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. इसके तहत जरूरतमंदों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना, पेपर लीक जैसे गंभीर मामले में एसआईटी का गठन कर प्रभावी कार्य करना, राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवन दायनी योजना ईआरसीपी को शुरू करना, राम मंदिर, धारा 370 जैसे फैसलों को लेकर जनता के बीच प्रचार प्रसार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.