ETV Bharat / state

भाजपा का 'गांव चलो अभियान', 85 हजार कार्यकर्ताओं के जरिए 54 हजार गांव तक पहुंचने की रणनीति

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 10:02 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा ‘‘गांव चलो अभियान’’ शुरू करने जा रही है. अभियान को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. इस अभियान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित मंडल स्तर के भाजपा कार्यकर्ता एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे.

भाजपा का गांव चलो अभियान
भाजपा का गांव चलो अभियान

जयपुर. प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, यही वजह है कि प्रदेश स्तरीय बैठकों के बाद में अब भाजपा " गांव चलो अभियान" शुरू करने जा रही है. इस अभियान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल सदस्यों सहित 85 हजार कार्यकर्ताओं के जरिए 54 हजार गांव तक पहुंचने रणनीति बनाई गई है. ये सभी कार्यकर्ता एक दिन के लिए गांव में रात्रि विश्राम करेंगे और इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव वालों को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ने का काम भी किया जाएगा.

4 से 11 फरवरी तक चलेगा अभियान : गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि प्रदेश में "गांव चलो अभियान" आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा. इस अभियान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में सभी भाजपा पदाधिकारियों सहित 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे. प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं सहित प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. प्रवास के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को जोड़ने, ब्रांड एबेंसेडर बनाने और नमो ऐप डाउनलोड कराने का कार्य किया जाएगा. भड़ाना ने अभियान की बूथ स्तर तक की संरचना और अभियान को प्रत्येक गांव तक संचालित करने को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई कार्यालय की शुरूआत , बोले-जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम

अभियान के सह-संयोजक पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से अभियान की आगामी कार्ययोजना और रूपरेखा को विस्तार से बताया. कार्यशाला के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल और मोतीलाल मीणा ने कार्यशाला में मौजूद जिला संयोजक एवं सह-संयोजकों को अभियान को सफल बनाने के लिए संगठित रूप से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.