ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई कार्यालय की शुरूआत , बोले-जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 5:48 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के एसएफएस मानसरोवर स्थित राजस्थान आवासन मण्डल कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया. विधिवत् पूजा-अर्चना कर शुरू हुए इस कार्यालय के परिसर में पारिजात का पौधा लगाकर आमजन को भी हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो आमजन के जन अभाव अभियोग सुने और समस्याओं का त्वरित निस्तारण पर ध्यान दें.

जनसुनवाई कार्यालय की शुरूआत
जनसुनवाई कार्यालय की शुरूआत

जयपुर. आम जनता की सुनवाई के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पहल शुरू की है. सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर में जनसुनवाई के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया. इस जनसुनवाई कार्यालय में न केवल उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोग, बल्कि प्रदेश के हर जिले - गांव , ढाणी के लोग अपनी समस्याओं को सीधा लेकर पहुंच सकेंगे. सीएम ने कार्यालय के उद्घाटन के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जन की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह कोई कोताही नही बरती जाए. अधिकारी आमजन के जन अभाव अभियोग सुने और समस्याओं का त्वरित निस्तारण पर ध्यान दे .

पढ़ें: राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर विपक्ष हमलावर, शून्यकाल में जोरशोर से उठाया मुद्दा

मौके पर समस्याओं का समाधान : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के नवाचार की शुरूआत सांगानेर से करने की खुशी है, यह जनसुनवाई केन्द्र सांगानेर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के आमजन के लिए है. यहां सक्षम अधिकारी बैठेंगे और शिकायतों का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र और प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले. शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष सेवाभाव और अंत्योदय प्रण से ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास की राह सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा प्रथम कार्य है. इसी क्रम में संकल्प पत्र में किए गए वादों को समय से पहले धरातल पर उतारना राज्य सरकार का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.