ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 10:37 PM IST

बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स फाइनल कर दिये हैं. अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं. अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह को बीजेपी ने एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.

Loksabha BJP Uttarakhand Candidates
उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर नाम फाइनल किये हैं. इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं. तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है.

Loksabha BJP Uttarakhand Candidates
उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल,

बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. लोकसभा की इन पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. जिनमें हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. जिन्हें मोदी 2.0 सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई, मगर स्वास्थ्य कारणों का हावाला देते हुए उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया. इस सीट पर अभी फैसला नहीं किया गया है. दूसरी लोकसभा सीट नैनीताल उधमसिंह नगर सीट है. यहां से अजय भट्ट सांसद हैं. अजय भट्ट इस समय मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री हैं. इस बार भी बीजेपी ने अजय भट्ट पर भरोसा जताया है. उन्हें इस बार भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

Loksabha BJP Uttarakhand Candidates
उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल,

तीसरी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल है. जिससे तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. तीरथ सिंह रावत को सांसदी के कार्यकाल के बीच ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया, मगर राजनैतिक कारणों से चलते उन्हें पद से हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. इस सीट पर भी पशोपेश की स्थिति है. इस पर भी फैसला नहीं लिया गया है.

Loksabha BJP Uttarakhand Candidates
उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल,

टिहरी लोकसभा चौथी लोकसभा सीट है. यहां से माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह लंबे समय से यहां से सांसद हैं. उन्हें भी बीजेपी ने रिपीट किया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा पांचवीं सीट हैं. यहां से अजय टम्टा सांसद हैं. अजय टम्टा इस सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. पहले कार्यकाल में वे मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री थे. इस बार एक बार फिर से अजय टम्टा को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

Loksabha BJP Uttarakhand Candidates
टिहरी लोकसभा सीट

पढ़ें-

  1. टिहरी लोकसभा सीट पर राज परिवार का रहा दबदबा! कभी कांग्रेस का था गढ़, दिलचस्प है यहां का चुनावी इतिहास
  2. खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब
  3. लोकसभा चुनाव 2024: केंद्र की सीढ़ी चढ़े हैं हरिद्वार के सांसद, BJP-कांग्रेस का रहा है दबदबा, मुस्लिम वोटर बनता है किंग मेकर
  4. अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सियासी समीकरण का गुणा भाग, देखिए हमारी खास रिपोर्ट
Last Updated :Mar 2, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.