ETV Bharat / state

राजस्थान मिशन 25 : दिल्ली से पहले जयपुर में कोर कमेटी की हुई बैठक , तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 10:45 PM IST

Central Election Committee meeting
Central Election Committee meeting

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रदेश में कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दिल्ली में होने वाली इन महत्वपूर्ण बैठकों से पहले प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई. हालांकि, इस बैठक को पूरी तरह से अनौपचारिक रखा गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. लोकसभा प्रत्याशियों के तीन-तीन नाम के पैनल पर चर्चा हुई.

चुनिंदा प्रदेश के नेता रहे मौजूद : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस कोर की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रहे. साथ ही प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और दिल्ली में होने वाली बैठक की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिहाज से प्रदेश में चल रहे कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें-मिशन 25 : दिल्ली से पहले जयपुर में कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

बैठक की फोटो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा कि "अबकी बार 400 पार, फिर इस बार मोदी सरकार, आज OTS आवास पर प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तय कार्ययोजना व विभिन्न रणनीतियों सहित संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा की". वहीं, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "फिर से मोदी सरकार’ के विजय संकल्प को लेकर जयपुर में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ लोकसभा कार्ययोजना बैठक संपन्न हुई."

दिल्ली में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक कल : दरअसल, बुधवार को दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जाएगी. यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष लेंगे. इसके साथ ही गुरुवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित प्रदेश कोर ग्रुप के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में प्रदेश के नेताओं के द्वारा केंद्रीय समिति को प्रत्येक लोकसभा सीट से तीन-तीन नाम का पैनल दिया जाएगा और इस पैनल पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो मार्च के पहले सप्ताह में लगभग एक दर्जन से ज्यादा ज्यादा लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.