ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: दिवाली की तरह रोशन हुआ कोटा, भाजपा-कांग्रेस से लेकर डॉक्टरो ने भी बांटे लाखों दीपक

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 10:56 PM IST

दिवाली की तरह रोशन हुआ कोटा
दिवाली की तरह रोशन हुआ कोटा

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोटा शहर में भी माहौल राममय हो गया है. कांग्रेस, बीजेपी और चिकित्सकों ने लोगों को दीपक बांटे हैं.

दिवाली की तरह रोशन हुआ कोटा.

कोटा. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसको लेकर कोटा पूरी तरह से जगमग हो चुका है. शहर के बाजार और कई कॉलोनी के घर दीपावली की तरह रोशन हो चुके हैं. कई जगह आतिशबाजी की दुकान भी लग गई है. हर घर में दीपक बांटे जा रहे हैं. 22 जनवरी को करीब 100 जगह पर भंडारे आयोजित किए जाएंगे. नया पुरा चौराहे पर 2100 दीपक से भगवान श्री राम लिखा जाएगा. कोटा की फेमस कचोरी का वितरण प्रचार के रूप में किया जाएगा.

भाजपा के साथ कांग्रेस भी नहीं रही पीछे: भाजपा के विधायक संदीप शर्मा ने कोटा शहर में घर-घर दीपक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी और पार्षद गोपाल राम मंडा सहित कई लोग जुड़ गए. जिन्होंने लाखों की संख्या में दीपक बांट दिए. इसी क्रम में कांग्रेस पार्षद लेखराज योगी ने छावनी और कोटडी इलाके में दीपक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें हर घर में दीपक, बत्ती के लिए रुई, तेल की बोतल और भगवान राम की तस्वीर का वितरण किया है.

पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपकों से जगमग होंगे भरतपुर के मंदिर

उन्होंने बताया कि ऐसे करीब 11000 से ज्यादा पैकेट उन्होंने बांट दिए हैं और यह क्रम अभी भी लगातार जारी है. लेखराज योगी का कहना है कि भगवान राम का मंदिर सनातन प्रेमियों के लिए खुशी की बात है. करीब 500 साल बाद यह मंदिर बना है. ऐसे में हर घर में दीपक के जलना चाहिए. इसमें राजनीति नहीं, हम पार्टी से ऊपर उठकर सनातन के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़ें: उदयपुर में 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों में होंगे वितरित

डॉक्टर ने भी बांटे भगवा दीपक: ईएसआई डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉ दुर्गा शंकर सैनी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और राजस्थान से अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के पदाधिकारी हैं. उन्होंने भगवान राम के मंदिर का निर्माण होने पर दीपक का वितरण किया है. करीब 11000 से ज्यादा दीपकों का निर्माण उन्होंने करवाया और इनको भगवा रंग दिया गया है. यह दीपक अधिकांशतः चिकित्सा और स्पेशल से जुड़े हुए लोगों को वितरण किया गया है. डॉ. सैनी का कहना है कि कुंभकार समाज को इसके लिए पहले से ही हमने तैयार कर लिया था, क्योंकि बाद में बड़ी संख्या में ऑर्डर उनके पास आने थे.

पढ़ें: राज्यपाल ने राम पताका दिखा मेहंदीपुर बालाजी से अयोध्या के लिए रवाना किए 51 हजार किलो लड्डू

मंदिरों में दो दिवसीय विशेष आयोजन: कोटा शहर के हजारों मंदिरों में विशेष आयोजन प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किए जा रहे हैं. अधिकांश मंदिरों में रविवार 21 जनवरी से ही आयोजन शुरू हो जाएंगे. इनमें सुंदरकांड के अलावा अखंड रामायण पाठ तक भी शामिल है. स्टेशन के श्री राम मंदिर में कार सेवकों का सम्मान समारोह 21 जनवरी को आयोजित जाएगा. इसके अलावा कई मंदिरों के जरिए धार्मिक रैली और जुलूस निकाले जा रहे हैं. विशिष्ट गायकों को बुलाकर भजन संध्या आयोजित की जा रही है.

Last Updated :Jan 20, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.