ETV Bharat / state

संजय जायसवाल ने बेतिया सीट के लिए भरा पर्चा, सम्राट चौधरी और चिराग पासवान भी नामांकन के दौरान मौजूद - SANJAY JAISWAL FILED NOMINATION

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 2:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

BJP CANDIDATE SANJAY JAISWAL: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. यहां की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में किसे अपना सांसद चुनेंगी ये काफी दिलचस्प होगा. पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर एक तरफ लगातार बीजेपी से तीन बार सांसद रहे डॉ संजय जायसवाल फिर से चौथी बार चुनावी मैदान में है. उन्होंने आज डिप्टी सीएम सम्राद चौधरी और चिराग पासवान के साथ जाकर अपना नामांकन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी उम्मीदवार संजय जयसवाल

बेतिया: पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर अचानक बीजेपी में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप के शामिल होने के बाद से ये सीट सुर्खियों में है. इसी कड़ी में आज बेतिया लोकसभा सीट से बीजेपी के संजय जायसवाल ने अपना नामांकन किया है. उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी भी मौजूद रहे.

संजय जयसवाल ने किया नामांकन
संजय जयसवाल ने किया नामांकन

सम्राट चौधरी और चिराग पासवान भी रहे मौजूद: कालीधाम मंदिर में संजय जायसवाल ने अपनी पत्नी मंजू चौधरी के साथ पूजा अर्चना की और मां काली का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले थे. नामांकन से पहले काली बाग मंदिर से निकलकर वो शहर में रोड शो करते हुए जिला मुख्यालय निकल गए. रोड पर हजारों की संख्या में भीड़ उनका स्वागत करती दिखाई दी. लोग जगह-जगह फूलों की बारिश कर रहें थे. वहीं इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे. सभी चौक-चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे.

चौथी बार बेतिया से आजमाएंगे किस्मत: बता दें कि संजय जायसवाल पश्चिम चंपारण बेतिया से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. चौथी बार बीजेपी ने फिर उनपर भरोसा जताया है. संजय जायसवाल ने बताया कि वो तीन बार जीत चुके हैं और उन्हे लोगों का पूरा सहयोग मिला है. इस बार बीजेपी 400 के पार जाएगी. वहीं महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने इस बार ब्राह्मण कार्ड खेला है. इस बार कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है.

raw

"मैं तीन बार से चुनाव जीत रहा हूं. पश्चिम चंपारण की जनता लगातार जीता रही है, उनका पूरा सहयोग मिल रहा है. मोदी जी का नारा हैं अबकी बार चार सौ पार फिर एक बार मोदी सरकार." - डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी उमीदवार

पढ़ें-बेतिया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.