ETV Bharat / state

ED के नोटिस पर BJP का हमला, कहा- कुछ किया नहीं तो इतना भयभीत क्यों हैं केजरीवाल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 4:41 PM IST

ईडी के नोटिस पर BJP का हमला
ईडी के नोटिस पर BJP का हमला

BJP slams CM Kejriwal: शराब घोटाले मामले में ED के लगातार समन के बाद भी सीएम केजरीवाल के पेश नहीं होने पर दिल्ली बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होकर कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने जब कुछ किया नहीं तो इतना भयभीत क्यों हैं.

ईडी के नोटिस पर BJP का हमला

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक बार फिर समन जारी किया है. इससे पहले भेजे गए ईडी के समन को सीएम केजरीवाल ने राजनीति से प्रेरित बताया था. वहीं अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जबानी जंग तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के नेता बांसुरी स्वराज और हरीश खुराना ने एक बार फिर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज फिर से ईडी ने नोटिस भेजा. कानून की दुहाई देने वाले केजरीवाल ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. साल नवंबर 2023 से लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी नोटिस भेज रही है. उसके बावजूद भी वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. अगर केजरीवाल इतने ही ईमानदार हैं तो सबूतों के साथ ईडी के सामने पेश क्यों नहीं होते है?

बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि केजरीवाल के इंडिया गठबंधन के साथी तेजस्वी यादव भी भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं. लेकिन वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए पहुंचते हैं. तेजस्वी को तो ईडी ने गिरफ्तार नहीं किया. जब आपने (केजरीवाल) कुछ किया नहीं है तो इतना भयभीत क्यों हैं? आपको ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए.

वहीं, हरीश खुराना ने कहा कि केजरीवाल आखिर क्यों ईडी के सवालों का जवाब देने नहीं जा रहे हैं. खुद को ईमानदार कहने वाले आज कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए ने शराब नीति मामले के सभी बातों को कबूला और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर सभी डीलिंग हुई थी. केजरीवाल ने किस प्रकार से 5% से कमीशन को बढ़ाकर 12% कर दिया था. उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री खुद को ईमानदार कहते हैं. आपके अंदर जरा भी शर्म बची है तो ईडी के सवालों का जवाब दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.