ETV Bharat / state

भाजपा ने की लोकसभा के लिए चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति, पूनिया को हरियाणा की जिम्मेदारी - Poonia Got Haryana Responsibility

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 4:19 PM IST

Satish Poonia Got Haryana Responsibility
Satish Poonia Got Haryana Responsibility

Satish Poonia Got Haryana Responsibility, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है. राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है. तीन राज्यों में राजस्थान भी शामिल है. राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. इस सूची की खास बात यह है कि राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हालांकि, पहले पूनिया को अजमेर लोकसभा सीट से टिकट देने की चर्चाएं थी.

इनकी हुई नियुक्ति : प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी आदेश के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सह प्रभारी विजया राहटकर को बनाया गया है. राहटकर के साथ प्रवेश वर्मा को भी सह प्रभारी बनाया गया है. ये तीनों नेता आगामी लोकसभा की चुनावी रणनीति, नेताओं के दौरे, प्राधिकारियों की जिम्मेदारियों और लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की बागडोर संभालेंगे. वहीं, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को राजस्थान से हटाकर आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले प्रहलाद गुंजल, कोटा में सिर्फ एक परिवार का कब्जा

पूनिया को हरियाणा भेजा : तीन राज्यों के चुनाव प्रभारियों की सूची में राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. पहले पूनिया को अजमेर सीट से टिकट देने की चर्चा थी. पूनिया संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. पूनिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं, 2018 के विधानसभा चुनाव में आमेर विधानसभा सीट से विधायक भी रहे थे. साथ ही विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि, 2023 के विधानसभा चुनाव में पूनिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें जाट बाहुल्य अजमेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है, लेकिन हरियाण चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही उन सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है.

Last Updated :Mar 21, 2024, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.