ETV Bharat / state

देवी-देवताओं के नजराने में हुई 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 20% बढ़ाया गया बजंतरी भत्ता और दूरी भत्ता - BJANTARI ALLOWANCE INCREASED

दशहरा उत्सव कमेटी ने देवी-देवताओं के नजराने में 5% की बढ़ोतरी की है. यह जानकारी सीएम सुक्खू ने दी.

20% बढ़ाया गया बजंतरी भत्ता और दूरी भत्ता
20% बढ़ाया गया बजंतरी भत्ता और दूरी भत्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 19, 2024, 3:24 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देवी-देवताओं से जुड़ी संस्कृति को दर्शाता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से देवी-देवता आते हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार और दशहरा उत्सव कमेटी ने देवी-देवताओं के नजराने में 5% की बढ़ोतरी की है.

यह बात ढालपुर के लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में दशहरा उत्सव समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही. मुख्यमंत्री ने कहा देवताओं के साथ बजंतरी आते हैं जिनकी धुन सुनने के बाद लोग आनंद से भर जाते हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

ऐसे में बजंतरियों का भत्ता भी 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है. देवी-देवताओं का दूरी भत्ता भी 20% बढ़ाया गया है ताकि देव समाज से जुड़े लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इस पर अब 1.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा जिला कुल्लू के हरिपुर में भी दशहरा उत्सव मनाया जाता है. पहले इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि दी जाती थी लेकिन अब इस राशि को भी 3 लाख रुपये कर दिया गया है ताकि वहां पर भी दशहरा उत्सव का बेहतर आयोजन हो सके.

इसके अलावा जिला कुल्लू में 100 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा "हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास को लेकर काम कर रही है और सरकार आम जनता को राहत देने की दिशा में काम कर रही है."

जिला कुल्लू में भी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो पद खाली चले हैं वह जल्द भरे जाएंगे. इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी. इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: अगर सास न हो तो कौन दे सकता है सरगी? जानें क्या है सरगी और इसका महत्व

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देवी-देवताओं से जुड़ी संस्कृति को दर्शाता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से देवी-देवता आते हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार और दशहरा उत्सव कमेटी ने देवी-देवताओं के नजराने में 5% की बढ़ोतरी की है.

यह बात ढालपुर के लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में दशहरा उत्सव समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही. मुख्यमंत्री ने कहा देवताओं के साथ बजंतरी आते हैं जिनकी धुन सुनने के बाद लोग आनंद से भर जाते हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

ऐसे में बजंतरियों का भत्ता भी 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है. देवी-देवताओं का दूरी भत्ता भी 20% बढ़ाया गया है ताकि देव समाज से जुड़े लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इस पर अब 1.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा जिला कुल्लू के हरिपुर में भी दशहरा उत्सव मनाया जाता है. पहले इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि दी जाती थी लेकिन अब इस राशि को भी 3 लाख रुपये कर दिया गया है ताकि वहां पर भी दशहरा उत्सव का बेहतर आयोजन हो सके.

इसके अलावा जिला कुल्लू में 100 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा "हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास को लेकर काम कर रही है और सरकार आम जनता को राहत देने की दिशा में काम कर रही है."

जिला कुल्लू में भी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो पद खाली चले हैं वह जल्द भरे जाएंगे. इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी. इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: अगर सास न हो तो कौन दे सकता है सरगी? जानें क्या है सरगी और इसका महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.