ETV Bharat / state

बिलासपुर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मोहल्ले के नाबालिग लड़कों ने दिया चॉकलेट का लालच

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 11:10 AM IST

Bilaspur Minor Rape बिलासपुर में एक बार फिर दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस बार भी बच्ची के साथ गंदी हरकत की गई है. मोहल्ले के दो नाबालिग लड़कों ने बच्ची को चॉकलेट देने का लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

Bilaspur Minor Rape
बिलासपुर में बिलासपुर में

बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा अभी थमा भी नहीं है कि इसी तरह की एक और घटना का खुलासा हुआ है. कोनी क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. हैरान की बात है कि इस घटना को भी नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया है.

बच्ची को चॉकलेट का दिया लालच: घटना सोमवार की है. बच्ची के माता पिता काम करने निकल गए थे. बच्ची घर में अपनी दादी के साथ रहती थी. इसी दौरान मौहल्ले के ही दो नाबालिग लड़कों ने उसे चॉकलेट खिलाने का लालच दिया और अपने साथ ले गए. दोनों लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर फरार हो गए. बच्ची ने दादी को ये बात बताई. जिसके बाद बच्ची के मां बाप के आने के बाद परिजन बच्ची को लेकर सिरगिट्टी थाने पहुंचे और बच्ची के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई.

हिरासत में दोनों नाबालिग: बच्ची के साथ रेप के मामले में पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए बच्ची की निशानदेही पर नाबालिग लड़कों को ढूंढना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों आरोपी अपने घर में मिले. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की आरोपी लड़कों ने अपना जुर्म कबूल लिया. सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों आरोपियों को बिलासपुर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया. जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.

बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना परिजनों से मिली. दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. बिलासपुर जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.- गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी

तीन दिन पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या: बीते दिनों 3 साल की मासूम बच्ची का दुष्कर्म कर हत्या के मामले में पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. परिजन और स्थानीय आरोपियों को फांसी देने और उन पर बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को पूरे इलाके में बंद भी रखा गया.

रायपुर के मॉल में एस्केलेटर चढ़ते समय हाथ से छूटा बच्चा, थर्ड फ्लोर से गिरने से मासूम की मौत
पंडरिया में नाबालिग को शादी के सपने दिखाकर घर से भगाया, तमिलनाडु में साथ रहकर किया दुष्कर्म
गांव को महामारी से बचाने होली से पहले मुर्गी का होता है मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में श्रृंगार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.