ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ बीजापुर में भाजपा नेताओं को सता रही सुरक्षा की चिंता, गृहमंत्री अमित शाह से मांगी Z+सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 5:06 PM IST

Bijapur BJP leaders Security tension:बीजापुर बीजेपी नेताओं को अब अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि जिलाध्यक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर भाजपा नेताओं के लिए Z+सुरक्षा की मांग की है. गृह मंत्री को पत्र लिखे जाने पर कांग्रेस ने साय सरकार पर हमला बोला है.

Bijapur BJP wrote letter to Home Minister Amit Shah
बीजापुर में बीजेपी नेताने गृहमंत्री को पत्र लिखा

कांग्रेस का साय सरकार पर निशाना

बीजापुर: नक्सलगढ़ बीजापुर में अब भाजपा नेताओं को खुद के सुरक्षा की चिंता सता रही है. जिले में बुधवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग को अगवा करने के बाद हत्या कर दी थी. इसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेताओं में दहशत का माहौल है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. साथ ही Z+ सुरक्षा की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने अपने साथ ही कुल 9 पदाधिकारियों के लिए सुरक्षा मांगी है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साय सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "साय सरकार पर उनके ही नेताओं को भरोसा नहीं है."

जिलाध्यक्ष ने गृहमंत्री का लिखा पत्र: पत्र में बीजेपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने लिखा है कि, “बीजापुर जिला धोर नक्सल प्रभावित है. यहां इन दिनों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से मार रहे हैं. ऐसे खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रिय सुरक्षा दिया गया था, जो कि अस्थाई था. चुनाव के बाद सुरक्षा वापस लिया गया, तब से खतरा और बढ़ गया है. जिले ने पिछले दिनों एक बीजेपी नेता की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण बना हुआ है. कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं, वे आज भी रात के समय अपना ठिकना बदल-बदलकर रह रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है, इससे नक्सली और ज्यादा बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. ऐसे में आपने निवेदन है कि क्षेत्र के भाजपा नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए."

कांग्रेस ने साधा निशाना: इसे लेकर कांग्रेस ने साय सरकार पर प्रहार किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि, "साय सरकार के ऊपर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है कि साय सरकार उनकी सुरक्षा कर पाएगी. यही कारण है कि बीजापुर के जिला अध्यक्ष और भाजपा के विधायक ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. यह सत्य भी है, राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से नक्सली गतिविधियां बढ़ी है. जैसे- चाकू बाजी, लूटपाट, अपहरण, रेप की घटनाएं बढ़ रही है, इससे साफ है कि साय सरकार के राज में कानून नाम की चीज नहीं है. जंगलराज की ओर छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है. गृह मंत्री को सिर्फ हवा हवाई भाषण देने की आदत सी पड़ गई है. साय सरकार अविश्वसनीय हो चुकी है. सरकार पर भाजपा कार्यकर्ता ही भरोसा नहीं कर रहे."

9 नेताओं के लिए सुरक्षा की मांग: दरअसल, ये पत्र बीजापुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने लिखा है. जिलाध्यक्ष के पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने से और नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखलाहट ने भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने अपने साथ ही कुल 9 नेताओं के लिए सुरक्षा की मांग की है. इन नेता नक्सलियों के निशाने पर हैं. इस बीच कांग्रेस ने भी साय सरकार पर इसे लेकर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि साय सरकार पर उनके ही नेताओं को भरोसा नहीं है.

बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या, किडनैपिंग के बाद मारी गोली
बीजापुर में महिला नक्सलियों ने फेंके पर्चे, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये काम करने को कहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.