ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड में बड़ी रिकवरी, ढाई करोड़ कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा - income tax raid in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 7:29 PM IST

income tax raid in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड में बड़ी रिकवरी

income tax raid in Chhattisgarh रायपुर और राजनांदगांव में आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. ढाई करोड़ रुपये नगद और करोड़ों की बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले हैं. यह कार्रवाई गुरुवार देर रात तक चली. बेनामी लेन देन का भी खुलासा हुआ है जिसमें आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. जीएसटी की टीम ने भी रेड की कार्रवाई की है. Big recovery in income tax raid, Chhattisgarh Builder and finance broker

इनकम टैक्स की कार्रवाई
इनकम टैक्स की कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और रायपुर जिलों में आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापे मारे. गुरुवार सुबह से शुरू हुई ये कार्रवाई गुरूवार देर रात तक चली. इस रेड की कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने कंस्ट्रक्शन और फाइनेंस ब्रोकर के ठिकानों से 2.5 करोड रुपए नगद राशि और करोड़ों के बेनामी लेनदेन के दस्तावेज भी बरामद किए. आयकर विभाग की रेड में में 25 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी शामिल थे. करोड़ों रुपए के बेनामी लेनदेन के दस्तावेज के संबंध में कारोबारियों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. आयकर विभाग के साथ जीएसटी की टीम ने भी कार्रवाई की है.

रायपुर और राजनांदगांव में इनकम टैक्स विभाग का एक्शन: आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के कंस्ट्रक्शन कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी गई. इसमें ला विस्टा, कटोरा तालाब, देवेंद्र नगर, रामसागरपारा में कार्रवाई हुई. इसके अलावा राजनांदगांव में रहने वाले फाइनेंस ब्रोकर के यहां भी इनकम टैक्स का एक्शन हुआ है.

आयकर विभाग बेनामी लेनदेन की कुंडली खंगालने में जुटी: आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों को बरामद किया है. इस कार्रवाई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 25 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. कंस्ट्रक्शन और फाइनेंस ब्रोकर से जुड़े कारोबारियों से पूछताछ चल रही है. यह कार्रवाई अगले एक दो दिनों में पूरी हो सकती है. आयकर विभाग के एक्शन के साथ साथ छत्तीसगढ़ में जीएसटी की टीम भी रेड की कार्रवाई कर रही है.

आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप: आयक विभाग की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में हड़कंप है. रायपुर से लेकर राजनांदगांव तक आयकर विभाग का यह एक्शन चल र हा है. जिससे टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी सकते में हैं.

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई जारी, करीबियों से कर रही पूछताछ

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खातों को आयकर विभाग ने किया फ्रीज, जानिए क्या है कांग्रेस का असली दर्द

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड के बाद अब सीबीाई का छापा, जानिए किसके घर पड़ी रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.