ETV Bharat / state

मतदान केंद्र में 'मोदी-मोदी' कर रही थीं पीठासन अधिकारी, निर्वाचन आयोग ने दिखा दिया बाहर का रास्ता - ujjain female officer suspend

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 3:30 PM IST

Updated : May 13, 2024, 4:02 PM IST

उज्जैन में महिला पठासीन अधिकारी पर पार्टी विशेष को वोट डलवाने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने महिला पठासीन अधिकारी को हटा दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 8 सीटों के शुरुआती वोटिंग प्रतिशत 2019 के मुकाबले इस बार बेहतर रहा है.

Chief Electoral Officer Anupam Rajan
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Etv Bharat)

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान केन्द्र के अंदर पार्टी विशेष (भाजपा और पीएम मोदी) के लिए नारे लगाने के आरोपों के बाद उज्जैन की पठासीन अधिकारी को हटा दिया गया. उधर मंदसौर में भी सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर अधिकारी पर कार्रवाई की गई है. उधर चौथे चरण 8 सीटों पर मतदान शुरू होने के बाद 61 वीवीपेट, बीयू, सीयू को हटा दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक, 8 सीटों पर वोटिंग के शुरूआती नतीजों 2019 के मुकाबले बेहतर हैं.

मतदान केन्द्र पर पार्टी का नारे लगाया, कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, उज्जैन के बूथ क्रमांक 37 न्यू नेशन पब्लिक स्कूल में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी आरती हर्णे द्वारा पार्टी विशेष के नारे लगाए गए. इसके बाद उन्हें हटाकर असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा पोरवार को ड्यूटी में लगाया गया है. इसी तरह मंदसौर के 45 नंबर बूथ पर सेल्फी प्वाइंट नीचे एक राजनीतिक दल का लोगो बना हुआ था, जिसको लेकर आपत्ति जताए के बाद सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर पर कार्रवाई की गई है.''

2019 के मुकाबले बेहतर मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि ''प्रदेश की 8 सीटों पर जो नतीजे अब तक आए हैं वह 2019 के मुकाबले बेहतर हैं. 2019 में सुबह 11 बजे तक 29.48 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 32.38 फीसदी मतदान हो चुका है. प्रदेश की 8 सीटों में सबसे अच्छा मतदान रतलाम लोकसभा सीट के सैलाना में 40.13 फीसदी हुआ. जबकि सबसे धीमा मतदान इंदौर 3 में 20.18 फीसदी मतदान ही हुआ है.''

Also Read:

वोट डालने जा रहे कांग्रेसी को कुत्ते ने काटा, इंदौर में कम नहीं हो रही कांग्रेस की मुसीबत - Congress Worker Bitten By Dog

वोटिंग में देवास सबसे आगे तो इंदौर सबसे पीछे, देखें मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों का लाइव पोल पर्सेंटेज - MP Loksabha Voting Percent Live

उज्जैन मतदाताओं का गजब उत्साह, दोपहर 1 बजे तक अर्धशतक की और महाकाल नगरी - Ujjain Alot Lok Sabha Election 2024

मतदान शुरू होने के बाद बदलनी पड़ी मशीनें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल के दौरान 47 वोटिंग यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 90 वीवीपेट को बदलना पड़ा. जबकि मतदान शुरू होने के बाद अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर 35 वीवीपेट, 13 बीयू और 13 सीयू खराब हो गई, जिन्हें बदल दिया गया.

Last Updated : May 13, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.