ETV Bharat / state

भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहे मासूम को बुरी तरह काटा, नगर निगम को सुध नहीं - Bhopal stray dogs attacked child

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 9:25 AM IST

नगर निगम की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. भोपाल में फिर सोशल मीडिया पर कुत्ते के काटने से घायल हुए आठ साल के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. कुत्तों के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में भोपाल नगर निगम की कार्यप्रणाली पर बार-बार सवाल खड़े हो रहे हैं.

BHOPAL STRAY DOGS ATTACKED CHILD
भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक (Etv Bharat)

भोपाल. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोपाल के भदभदा रोड के नीलबड़ निवासी रामजी शुक्ला कह रहे हैं कि उनके बेटे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया. कुत्तों ने बच्चे के पेट पर नोच लिया है. रामजी शुक्ला ने बताया कि गुरुवार शाम को बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी दो आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. मौके से गुजर रहे लोगो ने कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक कुत्तों ने बच्चे की कमर और पेट पर काट लिया.

बच्चे को हुए गहरे घाव

कुत्तों द्वारा काटे जाने से बच्चे को घहरे घाव हो गए हैं. रामजी शुक्ला का कहना है कि कुत्तों के हमले से बच्चा सदमे में है. अगर आसपास के लोगों ने नहीं बचाया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. बच्चे को जेपी हॉस्पिटल में लाकर इलाज कराया गया है डॉक्टर जहां उसे एंटी रैबीज के अगले 3 टीके लगेंगे.

Read more -

भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना, सात साल के बच्चे को नोंचकर खा गए कुत्ते

पिता ने लगाए नगर निगम पर गंभीर आरोप

रामजी का आरोप है कि भोपाल नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर में पकड़े गए आवारा कुत्ते नीलबड़ में छोड़ देते हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्र में कुत्तों के झुंड बन गए हैं. ये झुंड बच्चों को काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं. बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय पार्षद से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन पार्षद ने फोन नहीं उठाया. निगम के अधिकारी भी मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.