ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ही लड़ेंगे चुनाव, राजगढ़ में रखा जाएगा 'राजा साहब' की पसंद का ध्यान, कल जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 2:04 PM IST

Congress loksabha candidates list mp
कल जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट

Congress loksabha candidates list mp seats : कांग्रेस प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी. इसे लेकर दिल्ली में आज विशेष बैठक बलाई गई है.

भोपाल. लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) के लिए मध्यप्रदेश की 29 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी हो सकती है. इसके लिए आज शाम दिल्ली में केन्द्रीय इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी. उधर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ की इच्छा के मुताबिक नकुल नाथ ही उम्मीदवार रहेंगे.

राजगढ़ सीट में दिग्विजय की पसंद का ध्यान

राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह के चुनाव में उतरने के सवाल पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उनकी सहमति से उनका लोकसभा का टिकट फाइनल होगा, जो उनका प्रिय है, वे जिनका चाहते हैं, उसके हिसाब से कौन होगा, यह जल्द ही पता चल जाएगा. सिंघार ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि 29 में से 2 से 3 सीट पर महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाए.

Congress loksabha candidates list mp
कल जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट

वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने पर फैसला आज

उधर लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सीटों से पार्टी के सीनियर नेताओं को मैदान में उतारे जाने को लेकर दिल्ली में आज चर्चा की जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में मध्यप्रदेश की पहली सूची आ जाएगी. कांग्रेस की पहली सूची में कई सीनियर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है, माना जा रहा है कि प्रदेश में भी कई बड़े नेताओं को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि कमलनाथ एक बार फिर चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं। उन्हें जबलपुर लोकसभा से मैदान में उतारे जाने की चर्चा की जा रही थी.

Read more -

दीपक जोशी की बीजेपी में री-एंट्री कहां अटकी? ईटीवी भारत से बोले- रुक जाइए सब बताऊंगा

जबलपुर की छोड़िए, मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले, संस्कारधानी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कमलनाथ का बयान

ये सीनियर नेता उतर सकते हैं मैदान में

लोकसभा चुनाव के टिकट के पहले ही कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, उधर कई नेताओं के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को जोर-दार झटका लगा है. सागर से कांग्रेस के सीनियर नेता अरूणोदय चौबे ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार किया था, वे आज बीजेपी में शामिल हो गए. इसके पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी बीजेपी जा चुके हैं. उनके साथ इंदौर से पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. उधर धार लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पार्टी अब इस सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को चुनाव में उतार सकती है. वहीं राजगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी दिग्विजय सिंह के करीबी प्रियव्रत सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पार्टी दिग्विजय सिंह या उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह को चुनाव में उतार सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.