ETV Bharat / state

एमपी में पर्यटन को लगेंगे पंख, अब पर्यटकों को मिलेगी हवाई जहाज की सुविधा, सीएम 14 मार्च को करेंगे शुभारंभ

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:53 PM IST

Aircraft Facility in MP for Tourism : एमपी में अब पर्यटन को पंख लगने वाले हैं. सीएम मोहन यादव 14 मार्च को दो ऐसी योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. इससे पर्यटक अब एमपी के कई पर्यटन स्थलों पर हवाई जहाज से पहुंच सकेंगे.

aircraft facility in MP for tourism
एमपी में पर्यटकों को मिलेगी हवाई जहाज की सुविधा

भोपाल। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एमपी सरकार हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. इस हवाई सेवा से प्रदेश के कई बड़े शहरों के साथ खास पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा. इनमें ऐसे पर्यटन स्थल भी शामिल होंगे जहां हवाई पट्टी की सुविधा है और छोटे विमान आसानी से उतर सकें. सीएम मोहन यादव 14 मार्च को ऐसी ही दो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इसके पहले एमपी में 2 मार्च से एयर ऐंबुलेंस सेवा की भी शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ उज्जैन से किया था. इसका सेंटर भोपाल बनाया गया है, जिससे सभी जिला अस्पतालों को जोड़ा गया है.

पर्यटकों को अब हवाई जहाज की सुविधा

एमपी के कई पर्यटन स्थलों तक जल्दी और आसानी से पहुंचने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड हवाई सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक सुगमता से पहुंचने और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को पर्यटन का लाभ पहुंचाने के लिए 14 मार्च से हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है.

दो सेवाओं का सीएम करेंगे शुभारंभ

एमपी में अब पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मार्च को दोपहर 12:30 बजे स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सेवा का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी समेत कई लोग रहेंगे.

8 सीटर वाले ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट की शुरुआत

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि "मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा. शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे. ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा. इससे पर्यटकों को जल्दी पहुंचने वाली यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी".

कंपनियां तैयार करेंगी रूट प्लान

एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर की सुविधा देने वाली कंपनियों ने अपना शुरुआती रूट प्लान तैयार किया है लेकिन पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए यह रूट प्लान बदलता रहेगा. फिलहाल शुरुआती दौर में भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर,इंदौर के अलावा खजुराहो,रीवा,उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन के लिए हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. आने वाले समय में पर्यटकों की डिमांड के अनुसार और भी धार्मिक शहरों को जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मोहन कैबिनेट के फैसले- मध्यप्रदेश में शुरू होगा हवाई पर्यटन, शिक्षकों को मिलेगा वेतनमान में लाभ

मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू, गंभीर मरीजों को हेलिकॉप्टर से किया जाएगा एयर लिफ्ट

2011 में भी हुई थी शुरुआत

एमपी में इससे पहले 2011 में वेंचुरा एयर ने टैक्सी सेवा की शुरुआत की थी लेकिन रेगुलर यात्री नहीं मिलने से यह सेवा कुछ ही दिनों में बंद हो गई थी. इसके लिए पर्यटन विभागन ने कंपनी से अनुबंध किया था. कंपनी ने नौ सीटर विमान से इसकी शुरुआत की थी. इधर अनुबंध के मुताबिक पर्यटन विभाग कंपनी को तीन सीट का किराया उपलब्ध कराता था. एक सीट भी बुक होने पर कंपनी को तीन सीट का किराया मिलता था ताकि विमान सेवा चलती रहे लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद कंपनी ने सेवा देना बंद कर दिया था.

Last Updated :Mar 13, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.