ETV Bharat / state

फतेहपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या बोले- समाजवादी पार्टी वाइफ-हसबैंड को दिल्ली पहुंचाने में जुटी है - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 9:53 PM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को युवा सम्मेलन का आयोजन (lok sabha election 2024) किया गया. इस दौरान भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खागा पहुंचे.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (फोटो क्रेडिट: भारतीय जनता युवा मोर्चा)

फतेहपुर : जिले में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खागा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या के आने से युवाओं का जोश सातवें आसमान पर रहा. जनपद के खागा स्थित एक मैरिज हाॅल में युवा सम्मेलन में जनपद के युवाओं ने प्रतिभाग किया. युवा सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की.

फतेहपुर से सांसद प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में मतदान करने की अपील कर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि फतेहपुर संसदीय क्षेत्र में युवा मोर्चा की सहभागिता चुनाव में अहम होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भागने की शुरुआत सीधे राहुल गांधी से हुई, वह स्मृति ईरानी का सामना करने की क्षमता नहीं रखते थे, इसलिए वह अमेठी से भाग चुके हैं और मजबूरी में रायबरेली में चुनाव लड़ रहे हैं.

कुछ राजनीतिक परिवार पारिवारिक सीट को बचाने के लिए अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को संरक्षित करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चाहे राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, वह अपनी फैमिली सीट को बचाने में लगे हुए हैं. तेजस्वी सूर्या ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पूरी पार्टी मिलकर वाइफ-हसबैंड को दिल्ली पहुंचाने में जुटी है, लेकिन जनता ने तय किया है कि वो दिल्ली नहीं जा पाएंगे, यहीं लखनऊ में रहेंगे.

कन्नौज, मैनपुरी, फतेहपुर, रायबरेली और अमेठी सभी जगह से भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है और ऐतिहासिक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या ने युवाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि देश में 400 सीटों से अधिक भाजपा की सरकार आने वाली है एवं फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति चार लाख वोटों से जीतने वाली हैं. उन्होंने कहा कि भारत को आगे आने वाले समय में भारत ही बनाये रखने कि लिए भाजपा ही एक मात्र विकल्प है.

यह आज का चुनाव नहीं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए चुनाव है. नाकाम कांग्रेस की ध्रुवीकरण की राजनीति का आलम यह है कि अल्पसंख्यकों को कुछ भी खाने एवं मनचाहे तरीके से न्याय प्रणाली की छूट उनके घोषणा पत्र का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन देश चाहते हैं कि भारत में कांग्रेस की सरकार बने. पाकिस्तान और चीन का प्रेम क्या बयां करता है यह जग जाहिर है.

इसके अलावा साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फतेहपुर जनपद का चुनाव हनुमान रूपी युवा मोर्चा के कंधों पर ही है. फतेहपुर में मेडिकल काॅलेज, पासपोर्ट आफिस, केन्द्रीय विद्यालय, हर घर नल, गैस पाइप लाइन, निःशुल्क राशन वितरण, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, दीन दयाल उपाध्याय योजना, आवास एवं शौचालय जैसे किए गए कार्यों के कारण ही समूचा फतेहपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मतदान करेगा.

इसके अलावा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आगमन से भरोसा जताया कि जनपद का युवा भाजपा को ही मतदान करेगा. वहीं, खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने विकासशील से विकसित फतेहपुर के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी एवं ऐश्वर्य सिंह चंदेल ने किया.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- राम मंदिर की तर्ज पर अन्य विरासत लेंगे, सपाइयों में मस्जिद को बेकार कहने की हिम्मत है क्या? - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : कुशीनगर सपा को लगा झटका, एनपी कुशवाहा ने थामा भाजपा का दामन, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता - CM Yogi Adityanath In Kushinagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.