ETV Bharat / state

बस्तर लोकसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 63.41 फीसदी मतदान, बस्तर में हुई रिकार्ड वोटिंग - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:18 PM IST

BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत

Chhattisgarh Voter turnout tracker, BASTAR ELECTION LIVE UPDATES बस्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 63.41 फीसदी मतदान हुआ है. शांतिपूर्ण मतदान पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की फाइट समाप्त हो गई है.

रायपुर : बस्तर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 63.41 फीसदी मतदान हुआ. पूरे बस्तर में मतदान शांतिपूर्ण रहा. नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों पर शाम तीन बजे तक वोट डाले गए. बस्तर और जगदलपुर में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 60 हजार जवानों की भारी भरकम फौज की तैनाती की गई थी. बस्तर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.

बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत : बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ.

बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
बस्तर72.81
बीजापुर41.62
चित्रकोट73.49
दंतेवाड़ा67.02
जगदलपुर65.04
कोंडागांव72.01
नारायणपुर62.28
कोंटा51.19

आठ विधानसभा क्षेत्र की जनता चुन रही अपना नेता : इस बार सीधी टक्‍कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.शाम पांच बजे के बाद बस्तर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया .लोकसभा चुनाव 2019 में बस्‍तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव हराया था.

मतदान केंद्रों में की गई व्यवस्था : मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. बूथ में पीने के पानी और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है. अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके.

बस्तर लोकसभा सीट में दिग्गजों की जंग, अनुभव के पहाड़ सामने खड़ा है मील का पत्थर, जानिए कैसे राजनीति के चाणक्यों ने बनाया चुनावी माहौल - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों पर वार , जानिए कब-कब फोर्स ने फेल की रणनीति - Lok Sabha election 2024
बस्तर लोकसभा सीट में निर्दलीय थे सिकंदर, दिग्गज भी मांगते थे पानी, इस बार महिलाएं कर सकती हैं बड़ा फेरबदल - Bastar Lok sabha Seat
Last Updated :Apr 19, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.