ETV Bharat / state

बस्तर लोकसभा सीट में निर्दलीय थे सिकंदर, दिग्गज भी मांगते थे पानी, इस बार महिलाएं कर सकती हैं बड़ा फेरबदल - Bastar Lok sabha Seat

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 8:12 AM IST

BASTAR DOMINANCE OF INDEPENDENTS
बस्तर लोकसभा सीट में निर्दलीय थे सिकंदर

BASTAR DOMINANCE OF INDEPENDENTS Lok sabh election 2024,Bastar battle, Chhattisgarh Tribal Constituency बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 में 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. आज हम आपको बस्तर लोकसभा सीट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.लेकिन यदि हम पिछले आंकड़ों को देखें तो पता चलेगा कि शुरुआती दौर में बस्तर लोकसभा सीट में सिर्फ निर्दलीयों का ही दबदबा रहा है. Women dominate Bastar,,Bastar Lok Sabha Seat History

BASTAR DOMINANCE OF INDEPENDENTS : बस्तर लोकसभा चुनाव के इतिहास की बात करें तो बस्तर लोकसभा में 1952 में पहली बार चुनाव हुए. पहली बार इस सीट के लिए वोटिंग प्रतिशत 55.65 फीसदी था. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मुचाकी कोसा ने कांग्रेस कैंडिडेट सुरती किसतया को हराया था.इस चुनाव के बाद किसी भी चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव में मतदान का आंकड़ा नहीं बढ़ा.

1961 में बढ़ा मतदान का आंकड़ा : 1961 के चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट में मतदान का आंकड़ा 50 फीसदी के ऊपर गया. ये सिलसिला साल 2009 तक जारी रहा.इस दौरान साल 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में बस्तर में महज 27.21 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.जो अब तक की सबसे वोटिंग प्रतिशत मानी जाती है.लेकिन वक्त के साथ बस्तर में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा.निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की मेहनत के बूते साल 2019 में मतदान का आंकड़ा सबसे ज्यादा बढ़ा. 2019 में बस्तर लोकसभा में 66.19 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. आईए आपको बताते हैं अब तक बस्तर में साल दर साल कितना बढ़ा मतदान का प्रतिशत.

Bastar Lok Sabha Seat History
बस्तर लोकसभा सीट में निर्दलीय थे सिकंदर
बस्तर में अब तक हुए चुनाव में वोटिंग प्रतिशत
सालवोट प्रतिशत विजेता
195255.65निर्दलीय
195749.35 कांग्रेस
196251.93निर्दलीय
196750.27निर्दलीय
197148.41निर्दलीय
197742.9बीएलडी
198037.21 कांग्रेस
198440.45 कांग्रेस
198934.8 कांग्रेस
199127.21 कांग्रेस
199645.76निर्दलीय
199841.33बीजेपी
199939.35बीजेपी
200443.33बीजेपी
200947.34बीजेपी
201459.32बीजेपी
201966.19 कांग्रेस
2024

पहले चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी : 1952 से लेकर 1999 तक बस्तर लोकसभा मध्यप्रदेश का हिस्सा थी. देश के पहले चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार मुचाकी कोसा ने विजय पताका लहराया था.इस चुनाव की खास बात ये थी कि कांग्रेस उम्मीदवार सुरती किसतिया इस सीट पर बुरी तरह से हारे थे. कोसा ने पहले चुनाव में 1 लाख 77 हजार 588 मत हासिल किए. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुरती को 36 हजार 257 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट पर मेहनत की.कांग्रेस ने दोबारा 1957 में सुरती किसतिया को टिकट दिया.सुरती ने भी दोबारा टिकट मिलने पर कांग्रेस को निराश नहीं किया.सुरती ने करिश्मा करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार बोदा दादा को बुरी तरह से हराया. सुरती ने दूसरे चुनाव में 1 लाख 40 हजार 961 मत हासिल किए.वहीं बोदा 41 हजार 684 वोट ही हासिल कर सके.

बस्तर में निर्दलियों का दबदबा : 1957 में बड़ी जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के लिए आगामी चार लोकसभा चुनाव किसी बुरे सपने से कम ना थे.क्योंकि कांग्रेस लगातार चार लोकसभा चुनाव हारी. 1962 से 1977 तक बस्तर लोकसभा सीट पर निर्दलियों ने राज किया. 1962 में दो निर्दलीय उम्मीदवार पहले और दूसरे नंबर पर रहे थे. जिसमें 87557 वोट पाकर लखमू भवानी ने जीत हासिल की.वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय बोदा दादा थे.1967 में निर्दलीय उम्मीदवार जे सुंदरलाला ने जीत हासिल की. सुंदरलाल ने 53 हजार 798 वोट हासिल किए थे.इस चुनाव में कांग्रेस का सूरज ढल चुका था.क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी पांचवें नंबर थी. इसके बाद 1971 के चुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार लम्बोदर बलियार ने चुनाव जीता.दूसरे नंबर पर पीलूराम कृपाराम रहे.पीलूराम ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

नए दल ने चुनाव में चौंकाया : 1977 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार लम्बोदर बलियार कांग्रेस में शामिल हुए और चुनाव लड़ा.लेकिन कांग्रेस की किस्मत का ताला नहीं खुला.क्योंकि इस बार कांग्रेस के रास्ते में भारतीय लोकदल के उम्मीदवार रिगपाल शाह केसरी शाह खड़े हो गए. रिगपाल ने कांग्रेस उम्मीदवार लम्बोदर को बुरी तरह से हराया.रिगपाल को जहां 1 लाख 1007 मत मिले वहीं लंबोदर को 50 हजार 953 वोटों से संतोष करना पड़ा.साल 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने रणनीति में बदलाव किया.

पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी का बनीं गढ़ पिछली गलतियों से सबक लेकर कांग्रेस ने 1980 में नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा. कांग्रेस के लिए लक्ष्मण कर्मा प्रत्याशी बने. आखिरकार कांग्रेस का एक्सपेरिमेंट काम कर गया. लक्ष्मण ने कांग्रेस को निराश नहीं करते हुए जनता पार्टी के उम्मीदवार समारु राम परगनिया को हरा दिया..कांग्रेस ने 1984 से 1991 तक मंकूराम सोदी को टिकट देकर चुनाव लड़वाया.सोदी पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित हुए.लेकिन 1996 में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार महेंद्र कर्मा ने चुनाव हराया. इसके बाद इस सीट पर बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत की. 1998 से लेकर 2011 तक बलिराम ने बस्तर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. लेकिन साल 2011 में बलिराम कश्यप का निधन हो गया.जिसके बाद उनके बेटे दिनेश कश्यप को उम्मीदवारी मिली.दिनेश ने निराश नहीं किया और 2014 में लोकसभा सीट फिर से बीजेपी के झोली में डाल दी.लेकिन साल 2019 में कांग्रेस के दीपक बैज बीजेपी के नए प्रत्याशी को चुनाव हरा दिया.

सालवोट प्रतिशत विजेता प्रत्याशी पहला नंबरदूसरा नंबरकुल मत
195255.65 मुचाकी कोसानिर्दलीय 177588 मत
83.05 वोट %
कांग्रेस 36257 मत
16.95 वोट%
213845
195749.35 सुरती किसतियाकांग्रेस 140961 मत
77.18 वोट %
निर्दलीय 41684 मत
22.82 वोट %
182645
196251.93 लखमू भवानीनिर्दलीय 87557 मत
46.66
निर्दलीय 61348 मत
32.69
187656
196750.27 जे सुंदरलालनिर्दलीय 53798 मत
27.85 वोट %
बीजेएस 36531 मत
18.91 वोट %
193182
197148.41 लंबोदर बलियारनिर्दलीय 42207 मत
21.08 वोट %
निर्दलीय 34713 मत
17.34 वोट %
200216
197742.9 रिगपाल शाह केसरीBLD 101007
53.47 वोट %
कांग्रेस 50953 मत
26.98 वोट %
188889
198037.21 लक्ष्मण करमाकांग्रेस 62014 मत
35.66 वोट %
जेएनपी 46964 मत
27.00 वोट %
173925
198440.45 मंकूराम सोढ़ीकांग्रेस 118729 मत
54.66 वोट %
सीपीआई 42419 मत
19.53 वोट %
217204
198934.8 मंकूराम सोढ़ीकांग्रेस 101131 मत
41.87 वोट %
बीजेपी 64905 मत
26.87 वोट %
241520
199127.21 मंकूराम सोढ़ीकांग्रेस 87993 मत
44.87 वोट %
बीजेपी 70973 मत
36.19 वोट %
196108
199645.76 महेंद्र कर्मानिर्दलीय 124322 मत
32.15 वोट %
कांग्रेस 110265 मत
28.51 वोट %
386701
199841.33 बलिराम कश्यपबीजेपी 151484 मत
42.27 वोट %
कांग्रेस 134603 मत
37.56 वोट %
358371
199939.35 बलिराम कश्यपबीजेपी 155421 मत
43.58 वोट %
कांग्रेस 134684 मत
37.77 वोट %
356603
200443.33 बलिराम कश्यपबीजेपी 212,893
47. 26 वोट %
कांग्रेस 158,520 मत
35. 19 वोट %
450425
200947.34 बलिराम कश्यपबीजेपी 249373 मत
44.16 वोट %
कांग्रेस 149111 मत
26.40 वोट %
564711
201459.32दिनेश कश्यपबीजेपी 385,829 मत
52.77 वोट %
कांग्रेस 261,470 मत
35.76 वोट %
731141
201966.19 दीपक बैजकांग्रेस 402527 मत
46.2 वोट %
बीजेपी 363545 मत
41.73 वोट %
871179
2024

पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स ज्यादा : निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभाएं आती है.जिसमें छह जिले हैं.बस्तर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 1 लाख 54 हजार नए मतदाता जोड़े गए हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 68 हजार 88 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 197 है. इसके अलावा इस बार थर्ड जेंडर के 52 मतदाता भी चुनाव में वोटिंग करेंगे. बस्तर लोकसभा सीट में 18 -19 साल के आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 46 हजार 777 है. आईए जानते हैं अब तक हुए चुनाव में पुरुषों के मुकाबले कितनी महिलाओं को वोटिंग का अधिकार प्राप्त था. आईए आपको बताते हैं अब तक बस्तर में हुए चुनाव में प्रति हजार पुरुष के मुकाबले महिलाओं का लिंगानुपात क्या रहा.

सालपुरुष मतदातामहिला मतदातामतदाता लिंग अनुपात
19712352622437871036
19772435812519241034
19802491452566711030
19842887763017541045
19893720293792671019
19913769753839301018
19964568284665801021
19984589464724221029
19994727554816501019
20045075215319211048
20095834066097101045
20146328426652411051
20196634097156721079

लोकसभा क्षेत्र में 1957 मतदान केंद्र बने हैं. जिनमें 234 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है .इसके अलावा 97 संगवारी मतदान केंद्र भी हैं. जो महिला मतदान दल संचालित करेंगे. साथ ही साथ 8 दिव्यांग मतदान केंद्र और 31 युवा मतदान केंद्र भी आकर्षण का केंद्र होंगे.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट, कितनी महिलाएं बनीं सांसद
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 25 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त
जीपीएम में निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
Last Updated :Apr 19, 2024, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.