ETV Bharat / state

सेंधवा में बालिका से दुष्कर्म के विरोध में खौल उठा पूरा शहर, चक्काजाम कर पुलिस थाने का घेराव - sendhva physically abuse girl

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 7:59 PM IST

बड़वानी जिले के सेंधवा में 11 साल की बालिका से रिक्शाचालक ने दुष्कर्म किया. इस शर्मनाक वारदात से गुस्साए सेंधवा के लोग सड़कों पर उतर आए. नाराज लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस थाने का घेराव किया.

sendhva physically abuse girl
नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में लोगों का गुस्सा फूटा (ETV BHARAT)

सेंधवा में बालिका से दुष्कर्म के विरोध में खौल उठा पूरा शहर (ETV BHARAT)

सेंधवा (बड़वानी)। सेंधवा में मंगलवार रात 11 वर्षीय बालिका से घिनौनी हरकत की गई. रिक्शाचालक ने बालिका को हवस का शिकार बनाया. बुधवार सुबह जैसे ही खबर नगर में फैली तो लोगों में आक्रोश फैल गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को रात में गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बुधवार सुबह होते ही नगर में तनाव फैल गया. पूरे शहर को बंद कर लोगों ने चक्काजाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुराना बस स्टैंड पर जमा हो गए. हालात तनावपूर्ण देखकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे थे.

पूरे जिले की पुलिस सेंधवा में तैनात

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अलावा जिलेभर के थानों से भारी पुलिस बल सेंधवा शहर में तैनात किया गया. पुलिस के अनुसार "मंगलवार रात्रि को बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बालिका की हालत अभी स्थिर है. उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है. आक्रोशित लोगों को समझाया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

पन्ना में नाबालिग से दुष्कर्म, मेडिकल जांच के लिए दर्द से कराहती पीड़िता को भटकाया

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में भेजे गए बड़वानी जेल

आरोपी के घर का नाप लिया, चलेगा बुलडोजर

एसपी पुनीत गहलोत ने बताया "पीड़िता अपनी मां के साथ शहर के एक होटल में गई थी, जहां वह काम करती है. अपना काम पूरा करने के बाद, जब महिला बाहर निकली, तो उसे वहां अपनी बेटी नहीं मिली. जब उसकी बेटी कहीं नहीं मिली तो उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और बाद में लड़की को एक स्थानीय किले के परिसर में पाया. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है." वहीं, एसडीएम अभिषेक सराफ ने कहा " प्रदर्शनकारियों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नगर पालिका की एक टीम ने आरोपी के घर की माप ली है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.