ETV Bharat / state

भिलाई में वेलेंटाइन डे का विरोध, मैत्री बाग में बजरंग दल ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 10:09 AM IST

Bajrang Dal Create Ruckus In Bhilai भिलाई में हर बार की तरह इस बार भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया. बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मैत्री बाग पहुंचे और पार्क में दिखने वाले जोड़ों को घेर कर सवाल जवाब करने लगे. Bhilai Maitri Bagh

Bajrang Dal Create Ruckus In Bhilai
भिलाई में वेलेंटाइन डे का विरोध

भिलाई में वेलेंटाइन डे का विरोध

दुर्ग भिलाई: वेलेंटाइन डे के विरोध में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. भिलाई सेक्टर 7 पार्क, सिविक सेंटर सहित सड़कों, चौक चौराहों पर रैली की शक्ल में बजरंगदल के कार्यकर्ता सर्चिंग कर रहे हैं.

मैत्री बाग में प्रेमी जोड़ों को दी समझाइश: इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित मैत्री बाग में बजरंगदल के कार्यकर्ता आ धमके. वहां घूमने आए प्रेमी जोड़ों को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उन्हें समझाइश दी और छोड़ दिया. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही लोगों से पश्चिमी सांस्कृतिक के बजाय सनातन संस्कृति को अपनाने की बात कही. बता दें कि भिलाई में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन हर साल बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर निकलते हैं और जोड़ों को पकड़ कर उन्हें समझाइश देते हैं.

छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस: छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 जनवरी को मातृपितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. इसी के तहत प्रदेश के स्कूलों में सरस्वती पूजा पर छात्र छात्राएं मां सरस्वती के साथ अपने माता पिता की भी पूजा कर आशीर्वाद ले रहे हैं. सीएम ने इसकी घोषणा जशपुर में की थी. सीएम ने कहा था कि हमारे माता पिता पहले पूजनीय है. उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी काम पूजा नहीं किया जा सकता.

बस्तर में वैलेंटाइन डे पर पिता से बदला लेने नशीली चॉकेलट खिलाकर मासूम की हत्या
कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी
Last Updated : Feb 15, 2024, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.