ETV Bharat / state

रामलला की शरण में सपा के बागी मनोज पांडेय, बोले- अखिलेश ने विधायकों को दर्शन करने से रोका था

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 9:46 PM IST

SP rebel Manoj Pandey came to Ayodhya with his family
सपरिवार अयोध्या आए सपा के बागी मनोज पांडे

समाजवादी के बागी विधायक मनोज पांडेय ने सपरिवार अयोध्या जाकर रामलला (Ayodhya Ram Temple) के दर्शन और पूजन किए (Manoj Pandey in shelter of Ramlala). इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव को राम विरोधी बताने की कोशिश की (Manoj Pandey targeted Akhilesh).

मनोज पांडेय ने किए राममंदिर में दर्शन और पूजन

अयोध्या: राज्यसभा में क्रास वोटिंग करने वाले और रायबरेली के उचाहर से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडेय गुरुवार को सपरिवार रामलला की शरण में पहुंचे. राममंदिर में दर्शन और पूजन करने के बाद मनोज पांडेय मीडिया से मुखातिब हुए. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा की. साथ ही पांडेय ने कहा कि 'मैं भगवान प्रभु राम के चरणों में आकर महसूस कर रहा हूं कि मैं भी इस देश का सनातनी व्यक्ति हूं. यह देश राम का है, यहां के कण कण में राम हैं और आज मैंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा है. कई पीढ़ियां ये देखने को तरस गई थी, 50 दशक से लोगों की भावनाएं आज पूरी हुई'.

अखिलेश ने सपा विधायकों को दर्शन करने से रोका: मनोज पांडेय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 'बैठक में भी मुख्य सचेतक के रूप में यह मांग की थी कि सभी विधायकों को रामलला के दर्शन कराया जाए. लेकिन अफसोस है कि हम सबको भगवान राम के दर्शन के लिए रोक दिया गया. जब कि बिना राम के हम कुछ नहीं है. हम दर्शन करना चाहते थे लेकिन हमें दर्शन को रोका गया. मैंने सदैव उन लोगों का विरोध किया है, जिन्होंने भगवान राम के बारे में सनातन के बारे में हिंदू धर्म के बारे में हिंदू देवी देवताओं के बारे में अनर्गल प्रलाप किया है. डॉ. राम मनोहर लोहिया को कैसे भूल सकते हैं कि जिन्होंने अयोध्या में रामायण मेले की शुरूआत की थी और मुलायम सिंह यादव ने भी इस बात का समर्थन किया'.

रामराज्य की परिकल्पना पर चल रही वर्तमान सरकार: वर्तमान सरकार रामराज की व्यवस्था पर कर रही है काम मनोज पांडे ने कहा कि वर्तमान सरकार ने आज रामचरितमानस की चौपाइयों को चरितार्थ करने का काम किया है. गरीबों को भोजन, आवास मिल रहा है. हर घर में शौचालय उपलब्ध कराने का काम किया है. यह देश सामान्य रूप से समता और समरसता की ओर चल रहा है. वहीं भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मनोज पांडे कुछ कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि वर्तमान की बात करो भविष्य में अभी न जाएं.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने कहा- हर लोकसभा क्षेत्र में BJP के ढाई लाख वोट हुए कम, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.