ETV Bharat / state

गया में एटीएम काटने वाले गिरोह का खुलासा, जंगल से पकड़ाए अपराधी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 11:01 PM IST

बिहार के गया में एटीएम काटने वाले अपराधी गिरोह का खुलासा किया गया है. गया पुलिस की विशेष टीम ने 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इनके पास से दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. ये अपराधी जंगल में छुपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और सभी को दबोच लिया.

Criminals arrested in Gaya
Criminals arrested in Gaya

गया : गया पुलिस की टीम ने एटीएम काटने वाले गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते 25 जनवरी को मोहनपुर थाना अंतर्गत डंगरा स्थित एसबीआई के एटीएम को काटकर कैश लूट की घटना का प्रयास किया गया था. हालांंकि इस घटना में अपराधी सफल नहीं हो पाए थे. इसे लेकर बैंक पदाधिकारी द्वारा मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

गया में एटीएम काटने वाले गिरफ्तार : मोहनपुर थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सेल, एफएसएल और स्क्वाड डॉग की मदद से कार्रवाई कर रही थी. इस बीच पुलिस को इनपुट मिलने लगा. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिन्हित किया गया. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए कोहवरी जंगल में दबिश दी गई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इनकी निशानदेही के आधार पर तीन और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इन अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी : पुलिस की कार्रवाई में छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें अरुण कुमार, सोनी कुमार, पवन, प्रमोद, दीपक कुमार, रंजीत कुमार शामिल है. इनके पास से दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है. वहीं दो बाइक और 10 मोबाइल भी बरामद किया गया है.

''पिछले 25 जनवरी को मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई का एटीएम काटने का प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया था. पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित किया और उन्हें जंगल वाले इलाके से गिरफ्तार किया गया है. छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

Gaya Crime News: मुंबई से आया फोन.. वो ATM लूट रहे हैं.. 5 मिनट में पहुंची पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

ये बिहार है..! दिन में डाले गए लाखों रुपये, रात में पूरी ATM ही उखाड़ ले गए अपराधी

गया: चोरों ने दो बैंकों के ATM काटकर की करीब 13 लाख की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.