ETV Bharat / state

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की पहल, जिस केंद्र पर 90% से अधिक होगी वोटिंग उसे किया जाएगा पुरस्कृत - guna lok sabha chunav voting update

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 8:03 PM IST

Updated : May 6, 2024, 9:17 PM IST

गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले अशोकनगर जिले में चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मचारियों को ईवीएम के साथ पोलिंग बूथों पर रवाना कर दिया गया. जिले में 799 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और 3501 कर्माचारियों को मतदान कराने के लिए लगाया गया है.

Employees for voting at polling booths
पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए जाते कर्मचारी (ETV Bharat)

अशोकनगर जिले में कर्मचारियों को पोलिंग बूथों पर भेजा गया (ETV Bharat)

अशोकनगर। जिले में तीसरे चरण के मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले अशोकनगर जिले में मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया. कर्मचारियों को ईवीएम मशीन और जरुरी सामानों के साथ रवाना किया गया है. EVM लेने आये कर्मचारियों के लिए ठंडे पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे ज्यादा मतदान कराने वाले केन्द्रों को लकी ड्रा सिस्टम से सम्मानित करने की भी घोषणा की है.

चुनाव कर्मचारी बूथों के लिए रवाना

लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के तीसरे चरण की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है. विधि कॉलेज में कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए ईवीएम और जरुरी सामान देकर जिले की सभी पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया. मतदान के लिए जिले की तीन विधानसभा में कुल 779 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 3501 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए नियुक्त किया गया है, जिसमें 2595 पुरुष और 906 महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि मतदान आसानी और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 108 माइक्रो आब्जर्वर बनाए गए हैं.

guna lok sabha chunav voting update
पोलिंग बूथ के लिए रवाना होते होती महिला कर्मचारी (ETV Bharat)

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि "पुलिस ने चुनाव को लेकर 16 मार्च से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इस दौरान लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है. बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी गई है. आज हमारी मतदान पार्टियां भी रवाना की गई हैं. इन पार्टियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस बल भी हैं. स्पेशल पुलिस ऑफिसर भी नियुक्त किए गये हैं. कल जब तक EVM स्ट्रांग रूम में जमा नहीं हो जातीं तब तक सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे. पूरे जिले भर में प्रयास किया जाएगा कि मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो".

LOK SABHA ELECTION VOTING ASHOKNAGR
कर्मचारियों को मतपेटियों के साथ किया गया रवाना (ETV Bharat)

लकी ड्रा का आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने बताया कि "हमने 45 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए हैं, जहां मतदाताओं के बीच लकी ड्रा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें तीन लकी विजेताओं को इनाम भी मिलेगा. इसके अलावा हमने तीनों विधानसभा में मतदान केन्द्रों पर सबसे अच्छी व्यवस्था करने वाले हर विधानसभा से टॉप 10 पंचायत, नगर पंचायत की टीम को भी सम्मानित करेंगे. इसके लिए एक लिंक भी जारी किया गया है, जिस पर व्यवस्थापक को बूथ की फोटो अपलोड करनी होगी और बूथ पर क्या-क्या व्यवस्थाएं की हैं इसका विवरण भी देना होगा".

lok sabha election in ashoknagar
मतपेटियों के साथ में सुरक्षा बलों को भी किया गया रवाना (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

भीषण गर्मी में चुनाव ड्यूटी बड़ी चुनौती, हीट वेब से बचने को आयोग ने कर्मचारियों को ये विशेष सामग्री दी

पहले मतदान करेंगे फिर जाएंगे मायके, राजगढ़ की महिलाओं ने ली अनोखी शपथ, वीडियो वायरल

महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर किए गये जारी

इसके अलावा नेहा जैन ने बताया कि "जिस बूथ पर मतदान 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा रहेगा उस बूथ की स्थानीय टीम को भी हम सम्मानित करेंगे. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कार सभी कंपटीशन में रखे गए हैं". उन्होंने बताया कि "महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. क्योंकि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है और उन्हें कोई असुविधा ना हो इसलिए हमने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं जो मतदान के एक दिन पहले से मतदान के दिन तक काम करेगा. किसी को कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर बता सकती हैं".

Last Updated :May 6, 2024, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.