ETV Bharat / state

मसौढ़ी एसडीएम बने अमित कुमार पटेल, पदभार ग्रहण करते हुए कहा- पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की रहेगी कोशिश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 7:33 PM IST

Masaurhi SDM Amit Patel: अमित कुमार पटेल ने सोमवार को मसौढ़ी एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में मसौढ़ी और पुनपुन को बढ़ावा देने और सभी विभागों के कार्य को सुचारू रूप से चलाने की बात कही.

Masaurhi SDM Amit Kumar Patel
मसौढ़ी एसडीएम बने अमित कुमार पटेल

मसौढ़ी: बिहार में इन दिनों तबादले का दौर जारी है. ऐसे में मसौढ़ी को नया एसडीम मिला है. अमित कुमार पटेल ने एसडीम पद को संभाला है. इस दौरान उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए पर्यटन के क्षेत्र में मसौढ़ी और पुनपुन को बढ़ावा देने की बात कही.

अमित कुमार पटेल ने संभाला पदभार: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मसौढ़ी अनुमंडल में नए एसडीम के रूप में अमित कुमार पटेल ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि एक अनुमंडल पदाधिकारी होने के नाते अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखना होता है. मसौढ़ी महान खगोलवीद आर्यभट्ट की कर्मभूमि रही है. इनके ख्याति को और बढ़ाने और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए मैं गर संभव प्रयास करूंग.

मसौढ़ी और पुनपुन को मिले बढ़ावा: उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुनपुन में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला, जहां देश-विदेश से लोग पिंडदान करने आते हैं. ऐसे में मसौढ़ी और पुनपुन दोनों जगह पर हमारी कोशिश होगी कि पर्यटन के क्षेत्र में और बढ़ावा मिलें.

लोकसभा को लेकर तैयारी तेज: आगे कहा कि फिलहाल सभी विभागों के कार्य को सुचारू रुप से चलाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रो की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी मतदान केद्रों पर जो भी समस्याएं हैं, समय रहते उनका निष्पादित कर देने का भी निर्देश दिया गया है. मसूरी मंडल में तीन प्रखंड और 9 थाना है. सभी जगह पर लगातार बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है.

"मसौढ़ी में नए एसडीम के रूप में हमने पदभार ग्रहण कर लिया है. प्रशासनिक तौर पर लॉ एंड ऑर्डर तो बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है ही, लेकिन मसौढ़ी में आर्यभट्ट की कर्मभूमि और तारेगना गांव में वेधशाला बनवाने और पुनपुन में पर्यटन को बढ़ावा देने की हमारी पुरजोर कोशिश रहेगी." - अमित कुमार पटेल, नव नियुक्त एसडीएम, मसौढ़ी अनुमंडल

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी बनीं रोहतास की वरीय उप समाहर्ता, विदाई समारोह में हुईं इमोशनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.