ETV Bharat / state

कमलनाथ को लेकर बोले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा- कमलनाथ के लिए बंद हैं बीजेपी के दरवाजे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 2:06 PM IST

कमलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर बीजेपी नेता का बयान
कमलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर बीजेपी नेता का बयान

BJP leader on Kamal Nath: भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में आने की अटकलों के बीच कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. बग्गा ने कहा कि साल 1984 के सिखों का नरसंहार के अंदर कमलनाथ एक मुख्य आरोपी है .साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब को जलाने की कोशिश की थी.

कमलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर बीजेपी नेता का बयान

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं. लेकिन इसी बीच भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि देश के अंदर साल 1984 में जो सिखों का नरसंहार हुआ था. उस नरसंहार के अंदर कमलनाथ एक मुख्य आरोपी है. उन्होंने कहा है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी कमलनाथ के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं है.

बग्गा ने कहा कि कमलनाथ वो व्यक्ति है जिन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब को उस स्थान को जलाने का पाप किया था.बता दें कि जब औरंगजेब कश्मीरी हिंदूओं का धर्म परिवर्तन करा रहा था तब कश्मीरी हिंदुओं ने श्री गुरु तेग बहादुर से कहा था कि हमारे धर्म की रक्षा करो और उस समय श्री गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश देकर उन कश्मीरी पंडितों की रक्षा की थी, कश्मीरी हिंदुओं को बचाया थ. उस स्थान पर तीन लोगों को जिंदा जलाने का काम कमलनाथ ने किया था और उस समय के एक पत्रकार भी उसमें गवाह थे.

ऐसे में कमलनाथ के लिए भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा खुला नहीं है और कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी में नहीं आ रहे हैं. ऐसी जो खबर आ रही है वह फर्जी हैं. कमलनाथ के लिए भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नहीं है हमें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि कमलनाथ के लिए भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नहीं है कमलनाथ एक अपराधी है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस के संकटमोचक मध्य प्रदेश के लिए बने थे संजीवनी, कमलनाथ का अब तक का सियासी सफर

बग्गा ने कहा है कि मेरे द्वारा 8 दिन अनशन करने के बाद कमलनाथ के खिलाफ एसआईटी जांच शुरू की गई थी. श्री रकाबगंज गुरुद्वारा को जलाने के पीछे यह वही व्यक्ति है जो सिखों के 9 वें गुरु श्री तेग बहादुर जी की याद में बनाया गया था. कमलनाथ को लेकर कहा है कि मैंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात की है भाजपा में कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद है. मैं हमेशा से कमलनाथ के खिलाफ रहा हूं और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें : क्या देश के 'Heartland' में कांग्रेस को भारी पड़ा जातिगत जनगणना का दांव, जानें दोनों राज्यों में पार्टी के हार के कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.